IPL 2023 : मुंबई के ये दो खिलाड़ी बनाएंगे टीम को स्टार, वापस लाएंगे जीत की पटरी पर!

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) हो चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these 2 players of mi is going to rock in ipl 2023

these 2 players of mi is going to rock in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) हो चुका है. सभी टीमों ने अपने मन के अनुसार खरीदारी कर ली है. कुछ टीमों ने सभी को चौंकाते हुए बड़े फैसले लिए और कुछ ने उम्मीद के अनुसार प्लेयर्स का चुनाव किया. चौंकाने वाले फैसले में बात करें तो सैम करन का 18.50 करोड़ में बिकना हैरान कर रहा है. वहीं उम्मीद के अनुसार बात करें तो इस आईपीएल मिनी ऑक्शन में सभी टीमों ने ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ने के लिए खूब मेहनत की. ऑक्शन होते ही अब आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

मार्च या फिर अप्रैल 2023 में आईपीएल होता हुआ नजर आएगा. सभी टीम के फैंस अपनी टीमों से उम्मीद लगाए हुए हैं. पिछले सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने ये खिताब अपने नाम किया था. आज हम आपको मुंबई के उन दो खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2023 में टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. और कप्तान रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि टीम जीत की पटरी पर आ जाए.

ईशान किशन

सबसे पहले नंबर आता है ईशान किशन का. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीम ने ईशान किशन को लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. हालांकि उस सीजन में किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. और उसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा. लेकिन अब आने वाले सीजन में ईशान किशन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं. उसकी वजह ये है कि ईशान किशन धांसू फॉर्म में चल रहे हैं. और क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. अगर ऐसे ही प्रदर्शन ईशान किशन का चलता रहा तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अहम पारियां खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी की ताकत देख डर गईं टीमें, इन धुरंधरों से कैसे पाएंगी पार!

बुमराह

ईशान किशन के बाद अगला नंबर है एक शानदार तेज गेंदबाज का. नाम है जसप्रीत बुमराह. बुमराह हालांकि अभी चोट के चलते अपनी नेशनल टीम से बाहर हैं. और काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन आईपीएल अगले साल मार्च या अप्रैल में होना है. ऐसे में उनके फिट होने की उम्मीद है. और बुमराह के मैदान पर लौटते ही मुंबई इंडियंस की आधी ताकत वापस आ जाएगी. मुंबई के फैंस चाहेंगे बुमराह अपने परफेक्ट यॉर्कर से सभी बड़े बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दें. और टीम को छठवां आईपीएल का खिताब दिलवा दें. बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैचों में 112 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.

Source : Shubham Upadhyay

ipl-2023 indian premier league Indian Premi Delhi Capitals ipl 2023 ipl 2023 Probable Playing XI Indian Premier League News Update ipl 2023 Most Expensive Players indian premier league schedule indian premier league 2023 auction Indian Premier League 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment