IPL 2023 CSK Dhoni : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम चाहेगी की विजय पथ पर वापस से लौटा जाए. पिछले 2 सीजन की बात करें तो चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. ऐसे में कप्तान धोनी की नजर बड़ी जीतों पर रहेगी. आज आपको उन 3 बड़े बल्लेबाजों के बारे बताते हैं जिन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
1. सुरेश रैना
पहले नंबर पर मौजूद है टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना. रैना ने चेन्नई के लिए वह बेहतरीन पारियां खेली हैं. जिसकी बदौलत टीम आईपीएल के कई मैच अपने नाम करने में सफल रही है. इसी वजह से रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज चेन्नई की तरफ से हैं. 200 मैच में उन्होंने 33.10 की औसत से चेन्नई के लिए 5510 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.
2. महेंद्र सिंह धोनी
दूसरे नंबर पर मौजूद हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जब भी बल्लेबाजों का जिक्र होता है तो धोनी का नाम सामने जरूर आता है. रैना के बाद चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन धोनी ने बनाए हैं. 228 मैचों में 39.13 की औसत से 4853 धोनी के बल्ले से रन निकले हैं. इस दौरान 23 अर्धशतक धोनी ने टीम को बना कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
3. फाफ
चेन्नई के लिए तीसरा सबसे बड़ा बल्लेबाज है आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस. रैना, धोनी के बाद फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की. 100 मैच टीम के साथ खेले हैं जिसमें 2932 में रन बनाए हैं. और औसत की बात करें तो वह रहा है 35 का. फाफ डुप्लेसिस के बल्ले से 21 हाफ सेंचुरी निकली हैं. फाफ डुप्लेसिस इस समय बेंगलुरु के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल जीत की उम्मींद कर रही है.