Top 3 Batsman in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का ये सीजन अपनी स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इस लीग ने लगभग 2 हफ्ते का सफर तय कर दिया है. 2 हफ्ते के बाद आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने आईपीएल के अभी तक के सफर में धूम मचा रखी है, साथ में उन टीमों को भी जबरदस्त टक्कर दी है जिन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अपनी धाक जमा रखी थी.
सबसे पहले बात करते हैं जोस बटलर (Jos Buttler) की. जोस बटलर ने 4 मैच खेले हैं और 4 मैचों में 218 रन बनाए हैं. एवरेज की बात करें तो 72.6 रहा है. टी20 की जब भी बात होती है तो स्ट्राइक रेट सबसे महत्वपूर्ण होता है. जोस बटलर का स्ट्राइक रेट है 141.56 का. इसमें उन्होंने 15 चौके और 15 छक्के अभी तक लगाए हैं.
दूसरे नंबर पर मौजूद है क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock). डिकॉक ने 5 मैच खेले हैं और 188 रन बनाए हैं. एवरेज है 37.60 का. स्ट्राइक रेट 132.39 का है. इनके बल्ले से 21 चौके और तीन छक्के अभी तक निकले हैं.
शुरुआत के दो पोजीशन पर विदेशी खिलाड़ी के बाद नंबर आता है एक देसी प्लेयर का. तीसरे नंबर पर मौजूद है शुभमन गिल. शुभमन गिल ने 4 मैचों में 187 रन बनाए हैं जिसमें एवरेज रहा है 46.75 का और स्ट्राइक रेट है 159.83 का. गेल के बल्ले से 18 चौके और पांच छक्के अभी तक निकले हैं.
उम्मीद कर रहे हैं जैसे-जैसे ये लीग आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे खिलाड़ी अपने खेल को आगे निकाल कर लेकर आएंगे. जो रोमांच IPL देता है अपने फैंस को वही रोमांच और मनोरंजन आईपीएल करता रहेगा.