IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित की जाएगी. जहां 2 दिनों तक खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मेगा नीलामी के लिए कुल 1576 खिलाड़ियों ने रेजिस्टर किया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ियों शामिल हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनका एक समय आईपीएल में खूब धमाल मचाते थे, लेकिन अब उनको आगामी मेगा ऑक्शन में शायद ही खरीदार मिले,
पृथ्वी शॉ
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया है. पिछले 2 सीजन से वह आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. कभी शॉ को टीम इंडिया का भविष्य का सितारा माना जाता था, लेकिन वो लंबे समय ये टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है, लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें खरीदार मिलना मुश्किल है.
अमित मिश्रा
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदना चाहेगी, इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी बढ़ती उम्र है. मिश्रा ने 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए हैं.
मनीष पांडे
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से खेल रहे 35 साल के अनुभवी मनीष पांडे को भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने रिलीज कर दिया. अब वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भाग लेंगे, लेकिन शायद ही कोई टीम खरीदे. पांडे का फॉर्म पिछले कुछ सालों में लगातार गिरा. उनका प्रदर्शन पहले की तरह नहीं रहा है. उन्होंने आईपीएल में खेले गए 171 मैचों में 3850 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Virat kohli Records: विराट कोहली के 27 एसे रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं किंग कोहली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना तय, एक तो मुंबई इंडियंस को लगा चुका है चूना!