IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, तो जाहिर तौर पर सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि पंत दिल्ली में नहीं रहते हैं, तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? आइए आपको 3 ऐसे विकेटकीपरों के बारे मेें बताते हैं, जिन्हें दिल्ली ये भूमिका सौंप सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स लगाएंगी इन 3 खिलाड़ियों पर दांव
कुमार कुशाग्र
घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखा रहे कुमार कुशाग्र को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में अब वह बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. कुशाग्र ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घरेलू झारखंड की टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. मेगा ऑक्श के चलते अगर फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज भी करती है, तो ऑक्शन से खरीदकर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
शे होप
कैरेबियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज शे होप दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं. होप के पास टी-20 क्रिकेट का काफी अनुभव है, जो दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फिलहाल फ्रेंचाइजी ने होप को अपने साथ जोड़ रखा है.
ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया था और दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया था. वह पंत की जगह लेने के लिए एक मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं. वह घरेलू स्तर पर लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. ट्रिस्टन एक युवा खिलाड़ी हैं, जो लंबे वक्त तक फ्रेंचाइजी को अपनी सेवा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋतुराज नहीं होंगे CSK के कप्तान, ऑक्शन से अपने इस पुराने खिलाड़ी को खरीदकर चेन्नई सौंपेगी कमान!