Advertisment

MS Dhoni के अलावा IPL 2025 में ये 6 भारतीय दिग्गज अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में होंगे रिटेन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऑक्शन से पहले इन 7 भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर के रुप में उनकी टीमें रिटेन कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni IPL 2025
Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. वहीं बीसीसीआई ने जब से आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया है क्रिकेट फैंस का रोमांच और बढ़ गया है. फैंस के मन ये उत्सुकता है कि एमएस धोनी के अलावा और कौन कौन से खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन हो सकते हैं. बता दें कि जो खिलाड़ी 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं वे अनकैप्ड प्लेयर में आएंगे. हम आपको धोनी के अलावा उन भारतीय दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें उनकी आईपीएल टीम अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, लेकिन अब आईपीएल 2025 के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन कर सकती है.

पीयूष चावला

पीयूष चावला ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच 2012 में खेला था. ऐसे में मुंबई इंडियंस उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन कर सकती है.

अमित मिश्रा 

अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि उनके पास अभी भी मैच का रुख पलटने की काबिलिय है. उन्होंने अपने दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स को कई मैचों में जीत दिलाई है. ऐसे में LSG उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन कर सकती है.

संदीप शर्मा

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2015 में खेला था, लेकिन वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं और प्रदर्शन भी अच्छा किया है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स रिटेन कर सकती है. 

मोहित शर्मा 

पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को भी रिटेन किया जा सकता है. 2015 वर्ल्ड कप खेल चुके मोहित ने आखिरी बार भारत के लिए 2015 में खेला था. 

करण शर्मा

लेग स्पिनर करण शर्मा को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन कर सकती है. करण ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2014 में खेला था, लेकिन उनके पास विकेट निकालने की काबिलियत है.

विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था. हालांकि उन्होंने आईपीएल में खासा प्रभावित किया है. गुजरात टाइटंस के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्हें टीम अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: पहले टेस्ट से बाहर हो चुके बेन स्टोक्स यूं कर रहे टीम की मदद आई, सामने आई रोमांचक Video

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: बांग्लादेश को ढेर करते ही टीम इंडिया ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, अब पाकिस्तान को पछाड़ने से बस एक कदम दूर

MS Dhoni IPL 2025 MS Dhoni ipl 2025 आईपीएल 2025 ipl 2025 retained uncapped player
Advertisment
Advertisment