इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर मंगलवार को नीलीमी दुबई में हुई. इस नीलीमी में कई ऐसे खिलाड़ी निकले जिन्हें अपने बेस प्राइज से 10 से 12 गुना में खरीदा गया. IPL Auction को लेकर कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड कायम किया है. अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्हें कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके बाद आते हैं पैट कमिंस हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदाराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. कमिंस को खरीदने को लेकर आरसीबी ने जमकर बोली लगाई. मगर अंत में सनराइजर्स ने बाजी मार ली. कमिंस को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जमकर बोली लगाई गई.
आइए जानते हैं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
1. मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वे आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
2. आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदाराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में देखा जाए तो पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. पहले उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा था. मगर उनका यह रिकॉर्ड कुछ घंटों बाद टूट गया और मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
3. IPL-2024 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों के नामों में 20 लाख रुपये में तीन खिलाड़ी तीसरे नंबर पर हैं. अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और रिकी भुई हैं. अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह केकेआर से खेल रहे हैं. वहीं रिकी भई दिल्ली कैपिटल से खेल रहे हैं.
4. डेरिल मिचेल इस नीलामी में चौथे स्थान पर है. वे 14.75 करोड़ रुपये में बिके. चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाकर खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच उनके नाम को लेकर कड़ी टक्कर देखी गई. मिचेल ने इस साल बल्ले से अच्छा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया. मिचेल अब तक के कैरियर में 20 टेस्ट, 39 वनडे और 56 टी20 मैच खेल चुके हैं.
5. अल्जारी जोसेफ पांचवें नंबर पर रहे. वेस्टइंडीज टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को लाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जमकर पैसा लगाया. अंत में आरसीबी ने जोसेफ को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद लिया. अल्जारी जोसेफ बीते आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे.
Source : News Nation Bureau