IPL 2023 : आज से दो दिन बाद आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) शुरू हो जाएगा. सभी टीमें अपनी प्लानिंग के अनुसार ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में बोली लगाती हुई दिखेंगी. फैंस भी लंबे समय से ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) का इतंजार कर रहे हैं. इस मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके लिए बोली कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. और कई ऐसे भी प्लेयर्स हैं जिन्हें शायद ही कोई टीम अपने साथ जोड़े. इन दो बातों के अलावा कुछ उम्रदराज प्लेयर्स भी आपको दिखने को मिलने वाले हैं. आज आपको तीन ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो अपनी बोली से नहीं बल्कि उम्र से इस ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इन 3 खिलाड़ी में से एक भारतीय भी है. ना सिर्फ नाम है बल्कि सभी से आगे है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
1. अमित मिश्रा
पहले नंबर पर हैं भारत के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा. अमित मिश्रा की पहले उम्र के बारे में आपको बताते हैं. अमित मिश्रा जी 40 साल के हो चुके हैं. और साल 2008 से ही आईपीएल से जुड़े हुए हैं. इस मिनी ऑक्शन के लिए भी अमित मिश्रा ने अपना नाम दिया हुआ है. तो ऑक्शन में नाम देने वाले खिलाड़ियों में अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. अगर टी20 फॉर्मेंट की बात करें तो 244 टी20 मैचों में 272 विकेट ले चुके हैं. पिछले सीजन अमित मिश्रा को कोई खरीददार नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
2. डेविड वीजा
अमित मिश्रा के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं नीमीबिया के डेविड वीजा. डेविड वीजा एक शानदार बल्लेबाज हैं. 2015 के सीजन में बेंगलुरु के साथ जुड़े थे. उम्र की बात करें तो डेविड वीजा 37 साल के हो चुके हैं. ऑक्शन में इस साल धूम मचाने के इरादे से आए हैं. 2015 की बात करें तो 3 मैचों में डेविड वीजा ने 122 रन बना डाले थे. साथ में 14 विकेट भी अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
3. मोहम्मद नबी
तीसरे नंबर है अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी. मोहम्मद नबी की उम्र भी 37 साल की है. पिछले सीजन की बात करें तो कोलकाता के साथ ये खिलाड़ी खेला था. और इस सीजन ऑक्शन में दिखाई देंगे. टी20 फॉर्मेंट की बात करें तो 104 टी20 मैचों में नबी ने 1686 रन बनाए हैं. साथ में 82 विकेट भी चटकाए हैं.