IPL 2022 : आईपीएल 2022 का ये सीजन अपनी स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इस लीग ने लगभग 2 हफ्ते का सफर तय कर दिया है. 2 हफ्ते के बाद आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन धाकड़ बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने आईपीएल के अभी तक के सफर में धूम मचा रखी है, साथ में उन टीमों को भी जबरदस्त टक्कर दी है जिन्होंने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अपनी धाक जमा रखी थी.
पहले नंबर पर मौजूद है जोस बटलर. जोस बटलर ने 100 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 68 गेंदें इस्तेमाल की. स्ट्राइक रेट 147.06 का है. इसके बाद नाम आता है शुभमन गिल का. गिल ने 96 रन बनाए हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ और इसके लिए उन्होंने 59 गेंद इस्तेमाल की थी. जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया था. स्ट्राइक रेट की बात करें तो 162.71 का स्ट्राइक रेट रहा है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : इन तीन बल्लेबाजों ने मचा रखी है धूम, कर रहे हैं कमाल!
तीसरे नंबर मौजूद है फाफ डुप्लेसिस. इन्होने 88 रन 57 गेंद में बनाए थे पंजाब किंग्स के खिलाफ, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. 154.39 का स्ट्राइक रेट रहा था. उम्मीद कर रहे हैं जैसे-जैसे ये लीग आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे खिलाड़ी अपने खेल को आगे निकाल कर लेकर आएंगे. जो रोमांच IPL देता है अपने फैंस को वही रोमांच और मनोरंजन आईपीएल करता रहेगा.