Advertisment

IPL 2025: उम्र 35 के पार, ऑक्शन में पैसा बरसेगा छप्पर फाड़, इन तीन खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच दिख सकती है जंग

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की होने वाली नीलामी में 35 साल से उपर के इन तीन गेंदबाजों के लिए सभी 10 टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Warner

David Warner IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है. बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है. इस प्रकिया के बाद नीलामी की तैयारी शुरु हो जाएगी. ये नीलामी 35 साल से उपर के 3 खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार साबित हो सकती है. उन्हें खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच खड़ी जंग देखने को मिल सकती है.

डेविड वॉर्नर 

डेविड वॉर्नर फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. उम्मीद कम है कि 37 साल के डेविड वॉर्नर को डीसी रिटेन करे. इसलिए उनका नीलामी में आना पक्का है. ऐसे में उनपर सभी टीमों की नजर होगी. वॉर्नर एक सफल बल्लेबाज तो हैं हीं आईपीएल के सफल कप्तानों में भी उनका नाम शुमार है. 184 आईपीएल मैचों में वॉर्नर 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बना चुके हैं. 

ईशांत शर्मा 

36 साल के ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी वापसी की संभावना भी कम है लेकिन पिछले 2 साल में उनका प्रदर्शन डीसी के लिए अच्छा रहा है. वे रिटेन नहीं होंगे लेकिन नीलामी में जाने के बाद उनके अनुभव को देखते हुए सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं. ईशांत 110 आईपीएल मैचों में 93  विकेट ले चुके हैं. 

मोहित शर्मा

36 साल के मोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ आईपीएल से भी गायब थे लेकिन 2023 और 2024 में जीटी के लिए जिस तरह का प्रदर्शन उनका रहा है उसे देखते हुए उनके लिए भी टीमो के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है. जीटी के लिए पिछले 2 साल में मोहित शुरुआती या फिर डेथ ओवर में बेहतरीन रहे हैं. मोहित 112 मैचों में 132 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहला खिताब जीतने को बेकरार RCB, ऑक्शन में तीन खतरनाक गेंदबाजों के लिए खोलेगी खजाना

ये भी पढ़ें-  Video: विराट कोहली ने ये क्या कर दिया, गुस्से में किस पर चला दिया बैट, टीम और फैंस सभी हैरान

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इस बयान से गौतम गंभीर को लग सकती है मिर्ची, कोच के ठीक उल्टा बोले कप्तान

cricket news in hindi IPL 2025 david-warner Ishant Sharma IPL 2025 mega auction Mohit Sharma
Advertisment
Advertisment