Ipl 2024: पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं गए हैं. इसलिए 2024 में होने वाले आईपीएल में मुंबई को अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है. ऑक्शन के दौरान, मुंबई ने अपने टीम के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें से गेराल्ड कोएट्जी और गुजरात टाइटंस की टीम को चैम्पियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को भी शामिल किया हैं. 2023 आईपीएल सीज़न में, मुंबई क्वॉलिफ़ाइ कर गई थी प्लेऑफ के लिए, लेकिन इस परफॉर्मेंस से टीम खुश नहीं थी. 2022 में प्वाइंट टेबल परआखिरी स्थान पर खत्म किया था. आज तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो मुंबई को इस साल ट्रॉफ़ी दिला सकते हैं.
1. तिलक वर्मा
पिछले कुछ सीजन में तिलक वर्मा का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा रहा है. उनके शानदार प्रदर्शन के कारण तिलक को टीम इंडिया के लिए लिमिटेड-ओवर फॉर्मेट में खेलने का मौका भी मिला था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16 टी-20 मुकाबले में 15 इनिंग्स में 336 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 33 रहा. आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो तिलक ने अभी तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 परियों में 740 रन बनाए हैं, औसत 38 का रखते हुए. इसलिए तिलक वर्मा इस साल मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बना सकते हैं.
2. सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव एंकल इंजरी की वजह से काफी मैच टीम के लिए नहीं खेल पाए थे जिससे मुंबई को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को चैम्पियन बनाने में काफी योगदान दिया है. उन्होंने अबतक आईपीएल में खेले 139 मैचों में 124 इनिंग्स में 3249 रन बनाए हैं. उनका बेहतरीन स्कोर 108 है. इसलिए मुंबई को इस साल सूर्यकुमार से काफी उम्मीद है और सूर्यकुमार मुंबई को ट्रॉफी दिला सकते हैं.
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाने में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा है. पिछले कुछ सीजनों में उनके कप्तानी में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस साल मुंबई ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके लाया है. हार्दिक पंड्या ने भी मुंबई को ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया है. रोहित शर्मा बल्लेबाज के तौर पर अच्छा कर सकते हैं. और हाल ही में उन्होंने टी20 में टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सतक लगाया था. रोहित ने आईपीएल में 243 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 6211 रन बनाए हैं.
Read alsoIPL 2024 में रोहित-कोहली से ज्यादा पैसा कमाएंगे ये 4 खिलाड़ी, एक नाम देख हो जाएंगे हैरान
Source : News Nation Bureau