/newsnation/media/media_files/2025/05/30/kVirDsKFVuYaLSJ0Atzk.jpg)
Virat Kohli: 'अभी भी डेट ही कर रहे हैं', विराट ने अनुष्का को देख किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)
Virat Kohli: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया क्वालीफायर-1 शानदार रहा. मुल्लांपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेटों से पंजाब को धूल चटा दी. जीत के साथ उन्होंने फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. इस मैच में विराट कोहली लीडर की भूमिका में नजर आए.
स्टेडियम में उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची हुई थीं. मैच के बाद दोनों के बीच एक क्यूट मोमेंट हुआ. फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की.
विराट-अनुष्का के 'प्यार के पल'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को करीब 8 साल हो गए हैं. शादी के इतने दिनों बाद भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते. अक्सर स्टेडियम में विराट अपनी वाइफ को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ जाते हैं. बीते 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद इन दोनों कपल के बीच एक प्यारा सा मोमेंट हुआ.
दरअसल जीत के बाद कोहली ने अनुष्का के सामने अपनी खुशी का इजहार किया. साथ ही आरसीबी के खिलाड़ी ने एक उंगली से इशारा करते हुए मानो कहा एक मैच जीतना और बाकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, पंजाब के खिलाफ बनाए दो ऐसे रिकॉर्ड, जो आईपीएल में कभी नहीं बने
वीडियो जमकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर विराट कोहली व अनुष्का शर्मा का ये प्यार भरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही कई सारे लोगों ने इस वीडियो के नीचे अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं.
I PAY MY INTERNET BILLS FOR MOMENTS LIKE THIS😭😭🤍🤍 pic.twitter.com/wCKwDBBUqf
— ` (@RCB_HIvv3) May 29, 2025
लोगों ने एक्स पर कही ये बात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वायरल वीडियो के नीचे 'अभी' नाम के यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि ये दोनों अभी भी डेट ही कर रहे हैं". 'आईएम विराटियन' नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "कोहली भाई लाइन मार रहा है अनुष्का भाभी को".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
They should get married 😉
— Men’s Cricket (@MensCricket) May 29, 2025
So can we confirm that they are dating or its just a rumour??
— Ayushmaan Mishra (@Ayush_Mishra10) May 29, 2025
I Think They're Dating
— Abhi... (@im_Abhi_07) May 30, 2025
Kohli bhai line mar raha hein anushka bhabhi ko 😂
— Idol_Virat_edits (@Iam_viratian_18) May 29, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक साथ जश्न मनाएंगे', रजत पाटीदार का RCB फैंस को खास संदेश, फाइनल को लेकर दिया शानदार बयान