/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/05/new-project-2022-01-12t145429170-30.jpg)
this is ipl 2022 points table csk mi kkr rr rcb dc gt pbks( Photo Credit : Twitter)
Points Table in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. अगर हम बात करें राजस्थान (RR) की, कोलकाता (KKR) की, गुजरात (GT) या फिर पंजाब (PBKS) की इन टीमों ने अपने प्रदर्शन के दम पर बाकी पुरानी टीमों को झटका दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) अपने पुराने फॉर्म को जारी नहीं रख पाई है. हालांकि अभी लीग की शुरुआती हुई है, कुछ कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन जैसा कमाल दूसरी टीमें कर रही है वैसे यह दो बादशाह टीमें अपने जलवे नहीं बिखेर पाई हैं. आज हम आपको बताएंगे अभी तक पॉइंट्स टेबल का क्या मामला चल रहा है
सबसे पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीतकर 4 पॉइंट से अपने नाम कर लिए हैं. दूसरे नंबर पर काबिज है कोलकाता नाइट राइडर्स. कोलकाता की टीम ने तीन मैचों में दो मैच जीतकर 4 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद है गुजरात टाइटंस यानी हार्दिक पांड्या की टीम. हार्दिक की टीम ने भी दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत अपने नाम की है. अब आखिर में अगर चौथे नंबर की बात करें तो पंजाब किंग्स स्थान पर काबिज है और अपने तीन मुकाबलों में दो जीतकर चार पांच लेने में सफल हुई है.
तो आपने जाना Top 4 IPL Team टीम इस समय कौन सी चल रही है. हालांकि हम एक बार फिर आपको बता दें कि यह शुरुआती मैच है, जैसे-जैसे आईपीएल आगे जाता जाएगा. वैसे ही पॉइंट्स टेबल में उठापटक चलती रहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स पर आप अपनी पैनी नजर बनाए रखना क्योंकि ये चमत्कार करने की हिम्मत रखती हैं.