IPL 2022 : आईपीएल 2022 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. मेगा ऑक्शन ( IPL Mega Auction) में सभी 10 टीमों ने अपनी प्लानिंग के अनुसार प्लेयर्स को चुना. अब बारी है कि जो भी प्लेयर्स को चुना गया है वो अपने खेल से टीम के लिए गजब का खेल दिखाए. अगर बात आईपीएल की सफल टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की करें तो धोनी (MS Dhoni) ने हमेशा के जैसे इस बार भी एक मास्टरस्ट्रोक खेला है. और उम्मींद है कि ये खतरनाक प्लान टीम को इस बार भी आईपीएल का सरताज बना देगी.
गौरतलब है कि चेन्नई ने अपने साथ धोनी के अलावा जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज को अपने साथ जोड़ा था. और उसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीम दीपक चाहर के पीछे भागी थी, साथ ही उन्हें अपने खरीद कर ही मानी. दीपक चाहर ही धोनी के तुरुप का इक्का साबित होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - गांगुली और द्रविड़ को लेकर साहा का बड़ा खुलासा, मच सकता है हंगामा
इस बार आईपीएल महाराष्ट्र में होगा. यानी मुंबई की पिचों पर दीपक अपनी स्विंग का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं. वानखेड़े मैदान पर नई बॉल से तेज गेंदबाज शुरुआत में अच्छी स्विंग हासिल करता है. ऐसे में 14 करोड़ चेन्नई ने दीपक पर खर्च किए हैं, जो अब लगता है कि धोनी का ये मास्टरस्ट्रोक ही साबित होगा.