केकेआर (KKR) के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब बल्लेबाजी करेगी. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकात नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 13 अक्टूबर बुधवार को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर है. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है, क्योंकि जो भी टीम हारेगी उसका आईपीएल 2021 में सफर खत्म हो जाएगा. जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को क्वालीफायर वन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच को दिल्ली जीतती है तो फाइनल में पहुंचने के लिए दोबारा मौका मिलेगा. दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत की भी कोशिश होगी कि वह केकेआर के खिलाफ जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाएं. देखना होगा कि जीत किस टीम के पाले में जाती है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो कोलकाता ने एलिमिनेटर मैच के अंतिम ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है. आरसीसी के खिलाफ मैच में सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर की बल्लेबाजी तहस नहस कर दी थी.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)Playing XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोनिस, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)Playing XI: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
Source : Sports Desk