IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ठीक नहीं हुई है. टीम शुरुआती तीनों मैच गंवा बैठी है. इससे पहले आईपीएल सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा अच्छी शुरुआत करते हुए नजर आती थी. लेकिन इस बार हार का रिकॉर्ड बना है. अब ऐसे में सवाल उठना शुरू हो चुके हैं क्या पिछले साल की सफल टीम इस बार फेल हो जाएगी. लेकिन अब इस टीम को केवल एक खिलाड़ी ही बचा सकता है.
हम बात कर रहे हैं शानदार गेंदबाज दीपक चाहर की. दीपक चाहर की कमी इस टीम को खल रही है. चाहर के पास वैरिशन है साथ ही स्विंग भी है जो की टीम को शुरुआती और आखिरी ओवर में विकेट दिलाने में मददगार होता है. लेकिन इस बार दीपक चाहर जैसा कोई भी गेंदबाज टीम के पास मौजूद नहीं है.
हालांकि कुछ दिन पहले फ्लेमिंग ने बता दिया है कि दीपक चाहर जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. फिट हो चुके हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उनको सर्टिफिकेट मिल जाएगा. लेकिन दीपक चाहर के आते-आते कहीं देर ना हो जाए. क्योंकि आईपीएल एक ऐसी लीग है जो आपको समय नहीं देती कि आप ज्यादा गलती कर सकें.