IPL 2022 में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें केकेआर (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शुरुआती मैच जीत लिए हैं. जबकि सीएसके (Chennai Super Kings), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenge Banglore), लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शुरुआती मैच में झटके लग चुके हैं. हर टीम प्लेऑफ (Playoff) में जगह बनाने के लिए नई रणनीति बना ली है. फिलहाल अभी तक खेले गए मैचों से कहा जा सकता है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बना सकती है? आइए एक नजर डालते हैं कि अब तक खेले गए मैचों के अनुसार कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इस आउटफिट में लग रहीं झक्कास
1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में रहे श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) को इस बार केकेआर (KKR) टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही मैदान पर फैसले लेते हैं. केकेआर (KKR) ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और मैच को चेन्नई की ओर मोड़ दिया. इस बार देखें तो केकेआर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में संतुलन दिख रही है. केकेआर के पास अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर जैसे शानदार सलामी जोड़ी में दम दिख रहा है.
2. पंजाब किंग्स (PBKS)
अभी तक IPL में पंजाब किंग्स खिताब जीतने में नाकाम रही है. हालांकि पंजाब की टीम में दुनिया के बेहतर खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं. इस बार भी उनके पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो अपनी किस्मत बदलने को तैयार हैं. पंजाब ने अपने पहले मैच में आरसीबी की टीम को 5 विकेट से हरा दिया. पंजाब के तेवर पहले मैच से कुछ अलग दिख रहे हैं. आरबीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, लेकिन पंजाब किंग्स ने ओडियन स्मिथ (odean smith) की दमदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया. उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है. ऐसे में वह इस बार प्लेऑफ (Playoff) में जाने के दावेदार हैं.
3. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पिछले आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने धमाकेदार तरीके से शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी. आईपीएल के 15वें सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह फॉर्म में दिख रही है. अपने शुरुआती मैच जीतकर टीम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के पास ऋषभ पंत जैसा स्टार कप्तान हैं. भारतीय पिचें हमेशा स्पिनरों का समर्थन करती हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर हैं, जो ऐसी पिचों पर कहर बरपा सकते हैं. कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ किलर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. पिछली बार भी दिल्ली कैपिटल्स ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इस बार भी टीम को प्लेऑफ (Playoff) में जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
4. राजस्थान रॉयल्स (RR)
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है. टीम के पास रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)और युजवेंद्र चहल जैसे दो उम्दा स्पिनर हैं जो भारतीय पिचों पर कभी भी करिश्मा कर सकते हैं. तेज गेंदबाजी में उनके पास ट्रेंट बोल्ट जैसा घातक हथियार है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तबाह कर सकता है. हालांकि गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के पास बेहतर बल्लेबाज हैं. राजस्थान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका मशहूर कृष्णा की थी, जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. बल्लेबाजी में उनकी सबसे बड़ी ताकत कप्तान संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन के बल्लों से निकला रन हमेशा टीम के लिए उपयोगी रहा है. ऐसे में यह टीम प्लेऑफ (Playoff)में जाने की प्रबल दावेदार है.
HIGHLIGHTS
- केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती मैच जीते
- इस IPL में चार टीमें अलग फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, शुरुआती मैच में ही दिखे तेवर
- सभी टीमें नई रणनीति के तहत प्लेऑफ में जगह बनाने की करेगी कोशिश