Advertisment

IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले इटली के पहले खिलाड़ी थामस ड्रेका कौन हैं? MI से है खास कनेक्शन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. वहीं पहली इंटली से कोई खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनने वाला है, जिसका नाम थामस जैक ड्रेका है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Thomas Jack Draca IPL 2025 Mega Auction
Advertisment
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है. 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए 16 देशों से कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

कौन हैं इटली के थामस जैका ड्रेका?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए पहली बार इटली के खिलाड़ी ने भी अपना नाम रजिस्टर किया है. इस प्लेयर का नाम थामस जैक ड्रेका हैं. 24 साल के Thomas Draca ने इसी साल इटली की टी20 इंटरनेशनल टीम से डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 4 मैचों में खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं, जो उनकी शानदार गेंदबाजी क्षमता को दर्शाता है.

बता दें कि थामक जैक के पास टी20 फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. वो कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में ब्रम्पटन वूल्व्स का हिस्सा थे. इस बार हुए सीजन में उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे. वह आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं.

IPL 2205 मेगा ऑक्शन के लिए इस देश के सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने दिया अपना नाम

आईपीएस 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सबसे विदेशी प्लेयर्स के तौर पर साउथ अफ्रीका से नाम देखने को मिले हैं, जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स की संख्या है. 91 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. वहीं 76 प्लेयर्स के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इसके अलावा इंग्लैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. एसोसिएट्स देशों को लेकर बात की जाए तो उसमें कनाडा से 4, नीदरलैंड्स से 12, स्कॉटलैंड से 2, यूएसए से 10 इसके अलावा यूएई और इटली से भी एक-एक प्लेयर ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए रजिस्टर कराया है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत का कहीं कट न जाए पत्ता, इस ऑस्ट्रेलियाई खूंखार विकेटकीपर को मोटी रकम दे सकती है CSK और PBKS

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जेद्दाह के इस 5 स्टार लग्जरी होटल में ठहरेंगे मेगा ऑक्शन के अधिकारी, एक रात का किराया जान दंग रह जाएंगे

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Thomas Draca ipl mega auction Who is Thomas Draca Thomas Draca
Advertisment
Advertisment
Advertisment