IPL Auction से पहले तीन खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम, सामने आई ये बड़ी वजह

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. आज कुल 333 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. इन सबके बीच ये बड़ी खबर सामने आई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ipl auction 2024

आईपीएल नीलामी 2024( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

आईपीएल 2024 के लिए नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर यानी आज दुबई में शुरू होगी. जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसी बीच खबर सामने आई है कि तीन खिलाड़ियों ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. इस फैसले से हर कोई हैरान है. इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के रेहान अहमद और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम शामिल हैं. इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर 22 से 30 मार्च तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. 

रेहान ने नाम क्यों वापस लिया?

इन सबके बावजूद भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल मैच में नजर खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, रेहान ने नाम वापस क्यों लिया है, इसकी वजह अबतक साफ नहीं हुई है.बता दें कि  रेहान अहमद जनवरी 2024 होने वाली भारत के खिलाफ मैच के हिस्सा है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता है कि रेहान लंबे से समय से अपने धरेलू मैचों से दूर रहें. यही कयास लगाया जा रहा है कि रेहान नाम वापस लिया है.

आखिर दोनों खिलाड़ियों ने क्यों नाम वापस लिए?

वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शरीफुल इस्लाम ने अपना नाम वापस ले लिया है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम मार्च और अप्रैल के बीच घरेलू मैदान पर श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है, जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे जोश हेजलवुड! ऑक्शन से ठीक पहले सामने आया बड़ा अपडेट

पहली बार देश से बाहर नीलामी हो रही है

आपको बता दें कि आज भारतीय समय के मुताबिक दुबई में आईपीएल की नीलामी शुरू होगी. इस बार सबसे खास बात ये है कि पहली बार आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर किसी दूसरे देश में हो रही है. दुबई के मैदान से ही 333 आईपीएल खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगेगी.

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सैम कर्रन को 18.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. लेकिन इस बार ये उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है. IPL 2024 Auction में सबसे महंगा खिलाड़ी मिल सकता है. ये खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शार्दुल ठाकुर और दिलशान मदुशंका हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

ipl-auction-2024 IPL 2024 IPL Auction Date update IPL auction Auction 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment