Advertisment

IPL 2025: केएल राहुल बने कप्तान तो RCB का चैंपियन बनना मुश्किल, ये है 3 बड़ी वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की होने वाली नीलामी से पहले चर्चा है कि केएल राहुल को आरसीबी अपने साथ जोड़ सकती है और कप्तान बना सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Three reasons why KL Rahul should not be made captain of RCB for IPL 2025

IPL 2025: केएल राहुल बने कप्तान तो RCB का चैंपियन बनना मुश्किल, ये है 3 बड़ी वजह

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी 24 और 25 नवंबर को संभावित है. इस नीलामी में केएल राहुल को लेकर एक चर्चा आम है. चर्चा ये है कि आरसीबी केएल राहुल को ऑक्शन में खरीदकर उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. राहुल बेंगलोर के हैं और पूर्व में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. बतौर बल्लेबाज भी आईपीएल में राहुल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्हें पंजाब किंग्स और एलएसजी की कप्तानी का अनुभव भी है. इस वजह से भी आरसीबी उन्हें कप्तान बनाने की सोच रही है. लेकिन 3 ऐसे कारण है जो राहुल को आरसीबी के आदर्श कप्तान के रुप में पेश नहीं करते हैं. उन्हें कप्तान बनाना टीम के चैंपियन बनने के सपने को फिर से तोड़ सकता है. आईए देखते हैं वे 3 कारण क्या क्या हैं... 

डिफेंसिव कप्तान हैं राहुल

केएल राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और एलएसजी की कप्तानी की है. बतौर कप्तान वे इस लीग में एक लंबा समय गुजार चुके हैं. कप्तानी के दौरान वे काफी डिफेंसिव दिखे हैं. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी में परिवर्तन हो या फिर फिल्ड प्लेसमेंट राहुल की नीति रक्षात्मक रही है. वे विपक्षी टीम के खिलाफ अटैक की जगह रक्षात्मक रुप से हावी होने की कोशिश करते हैं जो टी 20 प्रारुप में सफलता की संभावना को कम बनाता है.

बतौर कप्तान रिकॉर्ड खराब 

केएल राहुल 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे थे और फिर 2022 से लेकर 2024 तक एलएसजी के कप्तान रहे थे. उनकी कप्तानी में ही न ही पंजाब और न ही लखनऊ कभी फाइनल खेल पाई. ये बतौर कप्तान राहुल की विफलता को दर्शाता है.  

मौजूदा फॉर्म खराब

केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. अपनी फॉर्म की वजह से ही वे फिलहाल टीम इंडिया की तीनों ही फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में एक आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को कप्तान बनाना बेहद घातक फैसला हो सकता है. वो न सिर्फ कप्तान बल्कि बल्लेबाज के रुप में भी टीम के लिए योगदान नहीं दे पाएगा और टीम के लिए बोझ बन जाएगा. राहुल के साथ भी ऐसा हो सकता है. इसलिए अगर RCB  राहुल कोस कप्तान बनाने का फैसला लेती है तो फिर 18 वें सीजन में भी उनका चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है. 

ये भी पढ़ें-   BCCI: बीसीसीआई को जल्द मिलने वाला है नया सचिव, जय शाह को रिप्लेस करने की रेस में ये नाम सबसे आगे

ये भी पढ़ें-  इधर Rohit और Kohli...उधर बाबर आजम, भारत और पाकिस्तान की हार का कारण बन रहे हैं ये स्टार खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक के अलावा इस खूंखार विदेशी विकेटकीपर पर ऑक्शन में बरसेगा पैसा

 

IPL 2025 kl-rahul ipl-news-in-hindi kl-rahul-news rcb IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment