IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है. उनके पास ऑक्शन में जाकर कमाई के रिकॉर्ड बनाने का अवसर है. लेकिन एक समस्या रिटेन हुए खिलाड़ियों के साथ भी है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेंशन तो मिली है लेकिन कीमत उनकी क्षमता से कम है. रिटेन होने की वजह से अब वे ऑक्शन में भी नहीं जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी के साथ भी हुआ है.
सिर्फ 8 करोड़ में मिली रिटेंशन
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने 4 बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के साथ 22 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी रिटेन किया है. तिलक को एमआई ने 8 करोड़ में रिटेन किया है. लेकिन जिस क्षमता का प्रदर्शन आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक ने किया है उसे देखते हुए उनकी ये कीमत बहुत कम है.
ऑक्शन में मिलते कम से कम 12 करोड़
तिलक वर्मा अगर मुंबई इंडियंस द्वारा 8 करोड़ में रिटेन नहीं किए जाते और ऑक्शन में जाते तो उन्हें कम से कम 12 करोड़ की राशि आराम से मिल जाती. तिलक टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी के साथ साथ पारी को संभाल सकते हैं. उपयोगी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. शानदार फिल्डर हैं. इन सबके साथ वे सिर्फ 22 साल के हैं. जिस भी टीम के साथ जड़ते लंबे समय के लिए खेल सकते थे. इन सभी खूबियों की वजह से तिलक को बड़ी बड़ी टीमें 12 करोड़ तक ऑक्शन में आराम से दे सकती थी.
इस पारी के बाद तो सबकुछ संभव
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 में 56 गेंद में 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 107 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद तिलक की कीमत पहले से ज्यादा बढ़ गई है. एमआई को उनके रिटेंशन पर खुशी हो रही होगी. तिलक अबतक 19 टी 20 में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 496 रन बना चुके हैं और 2 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं 38 आईपीएल मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 1156 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: इंजरी के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ढाया कहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले RCB के खिलाड़ी का धमाल, 8 छक्के और 18 चौके लगाते हुए जड़ा तूफानी दोहरा शतक
ये भी पढे़ं- IPL 2025: SRH ने कर लिया अपना नुकसान, इस खिलाड़ी को रिटेन न कर की बड़ी गलती, अंतरराष्ट्रीय टी 20 में मचा रहा धूम