/newsnation/media/media_files/2025/04/18/zGTX94oC5oBJb5Jw2YMZ.jpg)
IPL 2025: क्या फिनिशर मिला है RCB को, Tim David नहीं होते तो अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंह दिखाने लायक नहीं रहती बेंगलुरु (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 18 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया. ये आरसीबी का होम ग्राउंड है. फैंस को उम्मीद थी कि होम ग्राउंड में लगातार 2 हार के बाद आरसीबी के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा. अगर टीम डेविड नहीं रहे होते तो आरसीबी आज अपने आईपीएल के सबसे न्यूनतम स्कोर को पीछे छोड़ देती.
डेविड ने बचाई आरसीबी की लाज
टिम डेविड ने 26 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ही 63 पर 9 विकेट गंवा चुकी आरसीबी 14 ओवर में 95 तक पहुंच सकी. डेविड का यह पहला आईपीएल अर्धशतक था. वो ऐसे समय पर आया जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी. अगर इस मैच में टिम भी फ्लॉप हो गए होते तो शायद आरसीबी अपने 49 के न्यूनतम स्कोर को भी पीछे छोड़ देती. बता दें कि बारिश की वजह से ये मैच 14 ओवर का ही खेला गया.
टीम के लिए बने श्रेष्ठ फिनिशर
आरसीबी डेविड को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. ये एक बेहद अच्छा फैसला टीम के लिए साबित हो रहा है क्योंकि वे हर मैच में अच्छी और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा रहे हैं. आईपीएल 2025 के 7 मैचों की 5 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए वे 194.52 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बना चुके हैं. नाबाद 50 उनका श्रेष्ठ स्कोर है.
TIM DAVID IN IPL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2025
- 22*(8) vs CSK.
- 32(18) vs GT.
- 1*(1) vs MI.
- 37*(20) vs DC.
- 50*(26) vs PBKS. pic.twitter.com/ARH4F2kEIm
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
टिम डेविड 2021 से आईपीएल का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज आरसीबी से पहले एमआई का हिस्सा था और उस टीम को भी कई असंभव मैच अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर जितवाए थे. वे 45 मैचों में 174.13 की औसत से अबतक 801 रन बना चुके हैं. इस दौरान 58 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने दूसरी T20 लीग की ट्रॉफी का किया अनावरण
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'कब तक खेलेंगे पता नहीं', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया इमोशनल बयान?