आईपीएल के इस सीजन का 53वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपक किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को दोपहर तीन बचे से है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों को ऑकड़ों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स पर भारी है. पंजाब किंग्स की टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. केएल राहुल की अगुआई वाली टीम 10 अंक लेकर छठे छठे स्थान पर है. राहुल ने अब तक 528 रन बनाए हैं, जबकि कर्नाटक के उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 429 रन का योगदान दिया. लेकिन उनके अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए हैं, जिसका नुकसान पंजाब को उठाना पड़ रहा है. भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
Source : Sports Desk