Advertisment

Q Collar Device : राजस्थान के ओपनर के गले में दिखी यूनिक डिवाइस? जानें कैसे बचाती है जान

Q Collar Device : पंजाब के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे टॉम कोहलर कैडमोर ने गले में एक डिवाइस पहनी थी, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या काम करती है ये डिवाइस...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Q Collar Device

Q Collar Device( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Q Collar Device : बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जोस बटलर की गैरमौजूदगी में टॉम कोहलर कैडमोर ने ओपनिंग की. वह बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन वह एक ऐसी डिवाइस पहनकर मैदान पर उतरे, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस डिवाइस का क्या काम है...

क्यू कॉलर डिवाइस क्या है? (What is Q Collar Device)

राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे टॉम कोहलर कैडमोर 23 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि, जब वह बल्लेबाजी के लिए आए, तो सभी की नजर उनके गले में पहनी हुई डिवाइस पर गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इस डिवाइस को लेकर पोस्ट करने लगे.

कोहलर कैडमोर ने गले में जो डिवाइस पहनी है, उसका नाम क्यू कॉलर (Q Collar Device) है. क्यू-कॉलर खेल के मैदान पर ब्रेन डैमेज से बचने के लिए गर्दन के चारों ओर पहना जाता है. यह डिवाइस गले की नसों पर हल्का प्रेशर डालता है, जो ब्रेन से ब्लड को वापस हार्ट तक ले जाती हैं.

इस कॉलर बैंड द्वारा डाले जाने वाले प्रेशर से हमारे सिर के अंदर खून की मात्रा बढ़ जाती है और परिणामस्वरूप कम गति होती है. कम गति से एथलीटों को सिर पर किसी भी प्रभाव से ब्रेन डैमेज से बचने में मदद मिलती है. आपको बता दें, कोहलर को पिछले साल द हंड्रेड के दौरान क्यू कॉलर डिवाइस (Q Collar Device) पहने देखा गया था. ज्यादातर इसका इस्तेमाल फुटबॉलर्स करते हैं. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान

राजस्थान 5 विकेट से हारी

राजस्थान रॉयल्स शानदार शुरुआत के बाद मानो जीत की पटली से उतर गई है. बुधवार को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में राजस्थान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये राजस्थान की लगातार 5वीं हार है. हालांकि, राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब संजू सैमसन कोशिश करेंगे कि अगला मैच जीतें और उनकी टीम जीत के ट्रैक पर लौट आए.

Source : Sports Desk

indian-premier-league-2024 rr-vs-pbks rajasthan-royals IPL 2024 indian premier league what is Q Collar Device Tom Kohler Cadmore Records unique neck device Q Collar Tom Kohler Cadmore Q Collar Device Q Collar Device in hindi क्यू कॉलर डिवाइस क्यू कॉलर डिव
Advertisment
Advertisment
Advertisment