TOP 5 SPorts News : IPL 2020 और T20 World Cup का बड़ा अपडेट, यहां पढ़ें विस्‍तार से

इसी साल अक्‍टूबर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्‍व कप का भविष्‍य अधर में लटक गया है. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि 28 मई को आईसीसी की होने वाली बैठक में इस बात पर मोहर लग सकती है कि इस साल T20 विश्‍व कप नहीं होगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ball

खेल की बड़ी खबरें, एक क्‍लिक पर पढ़ें( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

1. इसी साल अक्‍टूबर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्‍व कप का भविष्‍य अधर में लटक गया है. इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि 28 मई को आईसीसी की होने वाली बैठक में इस बात पर मोहर लग सकती है कि इस साल T20 विश्‍व कप नहीं होगा और इसे साल 2022 तक के लिए टाला जा सकता है. वहीं भारतीय फैंस के लिए अच्‍छी खबर यह है कि अगर अक्‍टूबर में होने वाला विश्‍व कप टाला गया तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2020 का रोमांच आपको अक्‍टूबर से नवंबर तक देखने के लिए मिले, जो पहले मार्च से लेकर मई तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. संभावना है कि जैसे ही आईसीसी की ओर से T20 विश्‍व कप को टालने का ऐलान किया जाएगा, उसके बाद बीसीसीआई भी आईपीएल का ऐलान कर सकती है. बीसीसीआई की ओर से अक्‍टूबर में आईपीएल कराने की योजना है. यानी बहुत जल्‍द आईपीएल और T20 विश्‍व कप के भविष्‍य का फैसला हो सकता है. 
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : T20 विश्‍व कप नहीं होगा, IPL 2020 के लिए अक्‍टूबर में मिलेगी विंडो, यहां जानिए पूरी जानकारी

2. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कड़ी आलोचना की है. शोएब अख्‍तर ने कहा है कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म करके घुटनों के बल ला दिया है. शोएब अख्‍तर ने सफेद गेंद के क्रिकेट में खेलने के कुछ नियमों पर नाराजगी जताई, जिसने इस प्रारूप को बल्लेबाजों का मददगार बना दिया है. रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर ने जवाब में कहा, मैं साफ साफ कहूं. आईसीसी क्रिकेट को खत्म कर रही है. मैं खुलेआम कह रहा हूं कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म कर दिया है. बहुत खूब. जो सोचा था आपने वो किया. उनका मानना है कि प्रति ओवर बाउंसरों की संख्या बढाई जानी चाहिए, क्योंकि अब दो नई गेंद हैं और सर्कल के बाहर अधिकांश समय चार ही फील्डर हैं. उन्होंने कहा कि आईसीसी से पूछिये कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है. अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : शोएब अख्‍तर का बड़ा आरोप, ICC ने क्रिकेट को खत्‍म कर दिया, सचिन पर भी कही बड़ी बात

3. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से अपने उस अपमानजनक दावे का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारत में लोगों पर अत्याचार होने की बात कही थी. हाल में शाहिद अफरीदी के इस बयान के लिए हरभजन सिंह, युवराज सिंह और गौतम गंभीर सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी, लेकिन शाहिद अफरीदी अभी नहीं रुके हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल से कहा, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : शाहिद अफरीदी ने फिर उगली आग, बोले- हरभजन और युवराज सिंह मेरे खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर

4. टीम इंडिया के हेड कोच और कभी शानदार खिलाड़ी रहे रवि शास्‍त्री का आज जन्‍मदिन है. रवि शास्‍त्री आज 58 साल के हो गए हैं और अभी वे कुछ वक्‍त और भी टीम इंडिया के लिए कोचिंग करते रहेंगे. वैसे तो रवि शास्‍त्री अपनी धीमी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन वक्‍त आने पर वे ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी भी करते थे और अपनी स्‍पिन गेंदबाजी से तो वे विपक्षी बल्‍लेबाजी को चारोखाने चित्‍त कर दिया करते थे. रवि शास्‍त्री के नाम कई ऐसे विश्‍व रिकार्ड हैं जो बहूत कम लोग जानते होंगे. छह गेंद पर छह लगातार छक्‍के, सबसे तेज दोहरा शतक और भी कई. रवि शास्त्री ने अपना पहला टेस्‍ट मैच 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था था. तब वे ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे. अपने करियर में 80 टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 शतकों और 12 अर्धशतकों की मदद से 3,830 रन बनाए. वहीं 151 विकेट भी उनके नाम हैं. रवि शास्‍त्री ने 104 वनडे में चार शतकों की मदद से 3,108 रन बनाए और 129 विकेट भी अपने नाम किए हैं. 
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : BirthDay Special Ravi Shastri : छह गेंद पर छह छक्‍के और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाला ऑलराउंडर

5. भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाल ही में सुझाए गए बायो बबल सेफ्टी प्लान अपनी चिंता व्यक्त की है. इंग्लैंड जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बारे में सोच रहा है और इसके लिए उसने बायो-सिक्योर प्लान बनाने की बात कही है. राहुल द्रविड़ ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन अगर कोई खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है तो क्या होगा? राहुल द्रविड़ ने एक वेबीनार में कहा, स्थिति कैसी है और बाद में कैसी होती है इस पर काफी कुछ चीजें निर्भर करेंगी. बायो-बबल के मामले में, आप सभी तरह के टेस्ट करोगे और क्वारंटीन करोगे और फिर अगर टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो क्या होगा?
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्‍लिक करें : टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला तो क्‍या होगा, राहुल द्रविड़ ने उठाया सवाल

Source : Sports Desk

sports news in hindi Sports News Top 5 Sports news top sports news
Advertisment
Advertisment
Advertisment