IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन का समय धीरे धीरे करीब आ रहा है. नीलामी 24 और 25 नवंबर को होने वाली है. नीलामी में सभी टीमें उन बड़े खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी जो रिटेन नहीं हो सके हैं. इसलिए ऑक्शन प्रकिया के पूरे होने के बाद ही सभी टीमों का वास्तविक प्रारुप सामने आएगा. हालांकि सभी 10 टीमों ने अपने उन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है जो उनके मुताबिक बेहद अहम थे. दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया है जिसे अब टीम का भविष्य बताया जाने लगा है.
डीसी ने खेला मास्टर स्ट्रोक
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. अक्षर पटेल को टीम की कप्तानी के लिए फिलहाल सबसे आगे बताया जा रहा है लेकिन जिस खिलाड़ी के रिटेंशन को डीसी के मास्टर स्ट्रोक के रुप में देखा जा रहा है वे ट्रिस्टन स्टब्स. स्टब्स साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके टीम में होने से ऋषभ पंत की कमी भी महसूस नहीं होगी. वे पंत की तरह ही आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपिंग भी करते हैं.
टीम के भविष्य
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किए जाने के फैसले को साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने बेहतरीन निर्णय करार दिया है. एडम्स ने कहा कि स्टब्स को रिटेन किया जाना इस बात का सबूत है कि टीम को इस विस्फोटक बल्लेबाज की क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास है. टीम का ये निर्णय यह भी बताता है कि वे इस खिलाड़ी को लेकर गंभीर है और उनके साथ भविष्य को देख रही है. 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकता है.
करियर पर नजर
ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले साल आईपीएल में डीसी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मीडिल ऑर्डर में आकर जिस खूबसूरती से उन्होंने बल्लेबाजी की थी उसे देख फैंस टीम मैनेजनमेंट काफी उत्साहित था. पिछले साल स्टब्स ने 14 मैच खेले थे. 54 की औसत और 190 से उपर की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 378 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. स्टब्स ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने 26 चौके और 24 चौके लगाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: फंस गई है KKR, मेगा ऑक्शन में टीम के सामने है 2 बड़ी मुश्किलें
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी छूट जाएंगे बहुत पीछे, ऋषभ पंत अगले सीजन बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो सालों रहेगा अटूट
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 10 साल पहले रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास, खेली थी ऐसी पारी जिसे फैंस आजतक नहीं भूल पाए