Advertisment

IPL 2024 Controversies : सैमसन से लेकर कोहली तक...आईपीएल 2024 के वो विवादित फैसले जिन पर खूब मचा बवाल

IPL 2024 Controversy : आईपीएल 2024 में अबतक कई विवाद देखने को मिला है. जिसमें Virat Kohli का नो बॉल से लेकर Prithvi Shaw और संजू सैमसन का कैच आउट होना शामिल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Controversies

IPL 2024 Controversies ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Controversy : आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. लगभग हर मैच में चौके-छक्कों को बरसात देखने को मिल रही है. वहीं कई मैच ऐसे खेले गए हैं जिसका रिजल्ट आखिरी गेंद पर आया. IPL 2024 के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. वहीं आईपीएल का विवादों से गहरा नाता रहा है. इस सीजन भी ये देखने को मिला. इन सब के बीच एक और चीज जिसने फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो है अंपायर्स की तरफ से दिए गए कुछ विवादित फैसले हैं.

संजू सैमसन का विवादित कैच (DC vs RR IPL 2024, 57 Match)

दिल्ली के अरुण जेटली ​क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए DC vs RR मैच में बड़ा विवाद देखने को मिला. दरअसल यह विवाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का विकेट को लेकर था. राजस्थान की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तभी उस पारी के 16वें ओवर की चौथी बॉल पर मुकेश कुमार ने संजू सैमसन को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. शाई होप ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब कैच प​कड़ा. जिसके बाद तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखकर उन्हें आउट करार दिया. सैमसन ने शुरुआत में चलना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर वापस लौट आए क्योंकि रीप्ले से पता चला कि बाउंड्री से संपर्क हुआ था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सैमसन की ऑन-फील्ड के साथ तीखी बहस हुई. संजू सैमसन को इसके लिए उनकी मैच की 30 फीसदी फीस भी काट ली गई है. 

विराट कोहली और नो बॉल विवाद (KKR vs RCB, IPL 2024 36 Match)

आईपीएल 2024 का एक बेहद रोमांचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भी देखने को मिला था. इस मैच में विराट कोहली को आउट दिए जाने को लेकर विवाद हुआ. दरअसल, RCB की पारी का तीसरा ओवर हर्षित राणा डाल रहे थे. ओवर की पहली गेंद को विराट कनेक्ट नहीं कर पाए. गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उछल गई. जिसे बॉलर ने ही कैच पकड़ लिया. गेंद की ऊंचाई को देखते हुए इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया. रिप्ले को काफी देर देखने के बाद थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट करार दिया गया. अंपायर के इस फैसले से कोहली काफी नाराज थे और उनकी अंपायर्स से भी बहस हुई. इसके बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए कोहली ने बाउंड्री रोप पर अपना बल्ला दे मारा. साथ ही उन्होंने डस्टबीन को भी अपने हाथ से मारकर गिरा दिया.

आयुष बदोनी रन आउट विवाद

वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में भी एक विवाद देखने को मिला था. लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में आयुष बदोनी ने दो रन भागने की कोशिश की, लेकिन फील्डर नमन धीर ने गेंद को विकेटकीपर ईशान किशन की तरफ थ्रो कर दिया. किशन ने गेंद को कलेक्ट तो कर लिया, लेकिन वो पहली बार में गिल्लियां उड़ाने में नाकाम रहे. किशन ने जब सेकेंड अटैम्पट में गिल्लियां बिखेरी तब बदोनी क्रीज में पहुंच चुके थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि बल्ले हवा में में था. इसको लेकर फैन्स से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अंपायर के फैसले पर खूब सवाल उठाए थे.

पृथ्वी शॉ का कैच आउट

इसके अलावा 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विवाद देखने को मिले थे. इस मैच में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ को आउट दिए जाने पर विवाद हुआ था. मैच के दौरान शॉ ने एक शॉट खेला जिसे DC के स्पिनर नूर अहमद ने कैच लपक लिया. हालांकि, इस कैच को देखकर लग रहा था कि गेंद का संपर्क जमीन से हुआ है. ऐसे में इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया. रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पृथ्वी शॉ को आउट करार दिया था. अंपायर के इस फैसले पर भी विवाद हो गया था. 

लोकसभा चुनाव 2024 IPL Controversy IPL 2024 Controversies umpire controversies decision ipl 2024 ipl 2024 controversy आईपीएल 2024 का 5 विवाद संजू सैमसन विकेट विवाद sanju samson controversi
Advertisment
Advertisment
Advertisment