Advertisment

IPL 2023 : Umran Malik क्यों रहे हैदराबाद के आखिरी होम मैच से बाहर? ये है वजह

IPL 2023, Umran Malik not featured in SRHs final home game of the season : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को मैदान में नहीं उतारा है. उमरान मलिक इस समय भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Umran malik

Umran malik ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Umran Malik not featured in SRHs final home game of the season : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को मैदान में नहीं उतारा है. उमरान मलिक इस समय भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडेन मार्क्रम ने उमरान मलिका को मैदान पर उतारने की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है. इसकी वजह हैदराबाद की धीमी पिच और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाजों की तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी है, क्योंकि आरसीबी के सभी बड़े खिलाड़ी तेज गेंदबाजी को पसंद करते हैं, बात चाहे फाफ डु प्लेसिस की हो, या विराट कोहली की या फिर ग्लेन मैक्सवेल की.

कप्तान ने दी सफाई

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडेन मार्क्रम ने कहा कि उमरान मलिक हमारे गेंदबाजी आक्रमण की धुरी हैं. वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हैदराबाद की पिच धीमी है. इसलिए हमने अपने लोकल टैलेंट को मौका देने का फैसला किया है. इसके अलावा आरसीबी के बल्लेबाजों का तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी इसकी वजह हो सकती है. हालांकि हमारे मन में आरसीबी के बल्लेबाजों की चिंता नहीं, बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देने की बात ही थी.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Atharva Taide के नाम बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, बने दुनिया के इकलौते प्लेयर

कौन हैं नीतीश रेड्डी?

नीतीश कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश के बैटिंग आल राउंडर हैं. वो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं और मध्यम तेज गति की गेंदबाजी भी करते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया अंडर-19 के सदस्य रह चुके हैं और 10 फर्स्ट क्लास मैच खेल भी चुके हैं. बहुत जरूरत पड़ने पर ही हैदराबाद की टीम उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल करेगी. 

HIGHLIGHTS

  • उमरान मलिक को नहीं मिली जगह
  • हैदराबाद के लिए नीतीश कुमार रेड्डी कर रहे डेब्यू
  • हैदराबाद की धीमी पिच बनी वजह, कप्तान ने भी दी सफाई
ipl-2023 srh umran malik होम मैच SRHs final home game of the season
Advertisment
Advertisment
Advertisment