Advertisment

IPL 2025: अनसोल्ड रहा भारतीय खिलाड़ी लगा रहा शतक पर शतक, मौका मिलते ही गुजरात टायटंस जोड़ लेगी साथ

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी इस वक्त घरेलू क्रिकेट में गर्दा उड़ा रहा है. उसने 3 मैचों में 2 शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
urvil patel gt

urvil patel gt

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन जेद्दा में हुआ, जहां गुजरात के एक लोकल बॉय को खरीददार नहीं मिला. लेकिन, उसने इसका जवाब बल्ले से देने की ठानी. सैय्यद मुश्ताक अली में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ये खिलाड़ी 3 मैचों में 2 शतक लगा चुका है और अभी आगे तो उसके बल्ले से ऐसी ही और पारियां भी आ सकती हैं. 

उर्विल पटेल ने जड़ा दूसरा शतक

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है उर्विल पटेल... जी हां, वही उर्विल पटेल जिन्होंने हाल ही में सबसे तेज टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में तनतनाता हुआ शतक लगा दिया है.

इस मैच में उर्विल ने 41 गेंदों पर 115 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के लगाए. उर्विल की शतकीय पारी ने उनकी गुजरात की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली में गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उर्विल पटेल ने 28 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया. अंततः 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के लगाए. भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभी तक ऋषभ पंत थे. उन्होंने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सिर्फ 32 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. मगर, अब पंत दूसरे नंबर पर आ गए हैं नंबर-1 पर उर्विल पटेल पहुंच गए हैं.

कौन हैं उर्विल पटेल?

उर्विल पटेल 17 अक्टूबर 1998 को मेहसाणा, बड़ौदा में जन्मे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2018 में बड़ौदा के लिए अपना टी20 और लिस्ट ए डेब्यू किया, जबकि उनका प्रथम श्रेणी डेब्यू 2024 की शुरुआत में तमिलनाडु के खिलाफ गुजरात के लिए हुआ. त्रिपुरा के खिलाफ शतक लगाने से पहले, उन्होंने 43 टी20 मैच खेले और 154.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 20.83 की औसत से 875 रन बनाए.

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और उनका एवरेज 41.50 है, जिसमें 415 रन शामिल हैं. लिस्ट ए में उनका औसत 111 के आसपास है, इसलिए वे एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. आपको बता दें, नीलामी में उर्विल ने भी अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड ही रह गए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के कप्तान नहीं बन पाएंगे ऋषभ पंत, नीलामी के तुरंत बाद हुआ कुछ ऐसा, कारण है वाजिब

आईपीएल ipl-updates आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment