Advertisment

IPL 2025: नीलामी में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिलेंगे 1 करोड़ 10 लाख रुपये, बड़ी अपडेट आई सामने

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. तभी से वैभव के नाम की हर तरफ चर्चा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vaibhav suryavanshi 1.10 crore

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 13 साल के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. मगर, क्या आपको मालूम है कि भले ही वैभव करोड़ में बिके हो, लेकिन उन्हें सैलरी के रूप में जो पैसे मिलेंगे वो इतने ज्यादा नहीं बल्कि लाखों में ही होंगे.

वैभव सूर्यवंशी को कटकर मिलेगी सैलरी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. तभी से वैभव के नाम की हर तरफ चर्चा है. लेकिन, आपको बता दें कि भले ही उनपर नीलामी के दौरान 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगी हो, लेकिन जब उन्हें सैलरी मिलेगी, तो वह इससे कम होगी. वैभव को टैक्स के रूप में बिडिंग के अमाउंट का 30% टैक्स के रूप में सरकार को देना होगा.

जी हां, युवा खिलाड़ी को 30% यानी 33 लाख रुपये के करीब टैक्स भरना होगा और करीब 77 लाख रुपए मिलेंगे. सिर्फ वैभव ही नहीं ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर सहित हर खिलाड़ी को इसी तरह सरकार को टैक्स देना होगा.

बोर्ड को भी देने पड़ते हैं पैसे

खबरों की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी से 10% पैसे उनके बोर्ड को जाते हैं. वहीं, लीग में शामिल होने वाले विदेशी प्लेयर्स के बोर्ड को उनकी सैलरी का 20% मिलता है. इस हिसाब से पंत के हाथ आने वाली सैलरी में से 10% और कट जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स से खेलते आएंगे नजर

आईपीएल नीलामी हर बार ही चौंकाती है. लेकिन, इस बार 13 साल के वैभव को खरीददार मिला, जो वाकई हैरान करने वाली बात थी. राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. अपकमिंग सीजन में भले ही वह उन्हें खेलने का मौका मिले ना मिले, लेकिन उन्हें दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिल रहा है, जो उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के हाथ नहीं आएंगे पूरे पैसे, जानें सरकार को कितना देंगे टैक्स

IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment