/newsnation/media/media_files/2025/03/30/o2AWuDcDLIGAq9jSHaX0.jpg)
IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये Photograph: (X)
IPL 2025: सीएसके के युवा क्रिकेटर वंश बेदी बिना खेले ही सुर्खियों में हैं. 22 वर्षीय विकेटकीपर बैटर की कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें वह विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मौजूद हैं. दरअसल वंश दोनों दिग्गजों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, कि कोहली और धोनी दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
वंश बेदी की मिलियन डॉलर फोटो
IPL 2025 के तहत 28 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली एमएस धोनी डगआउट में एक दूसरे से मिले. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई. इसी दौरान वहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी वंश बेदी भी आ गए.
युवा खिलाड़ी ने दोनों लेजेंड्स से तस्वीर खिंचवाने की गुजारिश की. कोहली और धोनी ने उन्हें निराश नहीं किया. दोनों ने वंश के साथ कई तस्वीरें खिंचाई. सोशल मीडिया पर लोग इसे मिलियन डॉलर फोटो कर रहे हैं.
दोनों को हंसने पर किया मजबूर
विराट कोहली और एमएस धोनी ने वंश बेदी को बीच में खड़ा कर फोटो खिंचवाया. हालांकि इससे युवा खिलाड़ी थोड़े नर्वस दिख रहे थे. उन्होंने कोहली से बीच में आने के लिए कहा, जिसपर दोनों दिग्गज ठहाके मारकर हंस पड़े. वंश ने विराट से कहा,
"विराट भईया आप बीच में आ जाओ, वरना लोगों को लगेगा कि आप दोनों मेरे साथ फोटो खिंचवा रहे हो."
ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये
वंश बेदी (Vansh Bedi) दिल्ली के विकेटकीपर बैटर हैं. पिछले साल मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा. फिलहाल इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला है. आने वाले मैचों में वह येलो जर्सी में अपना डेब्यू कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियो:
Core Memory🔐🫶🏼#CSKvRCB#WhistlePodu#Yellove🦁💛 pic.twitter.com/cKPA9htyi5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 29, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो हार के बाद मुश्किल में मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 में से जीतने होंगे इतने मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs CSK मैच के लिए बनाना चाहते हैं फैंटसी टीम, तो इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान