Venkatesh Iyer IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की कीमत ने सभी को चौंका दिया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा है. इसी के साथ वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन आखिरी में KKR ने RTM का इस्तेमाल किया और अपनी टीम में वापस लाए.
केकेआर ने रिलीज कर फिर खरीदा
वेंकटेश अय्यर IPL 2024 तक कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे. हालांकि, KKR ने इस खिलाड़ी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब एक बार फिर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है.
क्विंटन डी कॉक और रहमनुल्लाह गुरबाज भी KKR का बने हिस्सा
केकेआर ने इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3.60 करोड़ में खरीदा. उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को भी उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. रहमनुल्लाह गुरबाज भी एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ओपनिंग भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 23 करोड़ 75 लाख में बिके वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर और स्टाक के बाद बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 9 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, जानें नीलामी में मिले कितने रुपये?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, जानें किस टीम ने खरीदा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए किया RTM का इस्तेमाल, 9 करोड़ में खरीदा