Venkatesh Iyer will be KKR captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने पिछले सीजन की तरह एक बार फिर चौंकाया. IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ देकर सभी को हैरान करने वाली इस टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को रिकॉर्ड कीमत देकर सभी को हैरान कर दिया है.
वेंकटेश अय्यर को रिकॉर्ड कीमत में खरीदा
वेंकटेश अय्यर एक अच्छे बैटिंग ऑलराउंडर हैं. इसलिए केकेआर ने उन्हें जब रिटेन नहीं किया तो फैंस को हैरानी हुई. वेंकटेश पिछले कई साल से टीम से जुड़े हुए भी हैं. लेकिन केकेआर के पास वेंकटेश को लेकर बड़ा प्लान था और इसने ऑक्शन में फैंस को फिर से चौंकाया जब उसने वेंकटेश के लिए 23.75 करोड़ की बड़ी कीमत अदा की. केकेआर की बड़ी बोली ने वेंकटेश को लीग के महंगे खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तानी की रेस में ला दिया है.
कप्तान बनेंगे वेंकटेश!
केकेआर ने ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर जब से 23.75 करोड़ खर्च किए हैं तभी से ये माना जा रहा है कि वे इस टीम के अगले कप्तान बनने वाले हैं. हालांकि टीम ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी खरीदा है जो टीम इंडिया की कप्तानी तो कर ही चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के कप्तान हैं और रणजी ट्रॉफी जीता चुके हैं लेकिन कप्तान के रुप में वेंकटेश का नाम ही फिलहाल चर्चा में है.
कैफ ने बताई असली वजह
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने केकेआर की कप्तानी के लिए वेंकटेश अय्यर को ही श्रेष्ठ और बेहतर विकल्प बताया है. इसकी वजह भी उन्होंने बताई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैफ ने लिखा है कि, 'केकेआर द्वारा वेंकेटश पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च करने के साथ ही उनकी कप्तानी कंफर्म हो गई थी. केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित मध्यप्रेदश के कोच हैं जो वेंकटेश की घरेलू टीम है. इसका फायदा भी उन्हें मिलेगा. ऐसे में अय्यर के पास केकेआर की कप्तानी का बड़ा अवसर है.' कैफ के मुताबिक कोच चंद्रकांत पंडित वेंकटेश को अगला कप्तान बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Glenn Phillips: फिल्डर है या चिड़िया, ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा असंभव कैच, देखें Video
ये भी पढ़ें- Harry Brook: मेगा ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपये का हैरी ब्रूक ने मनाया जश्न, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ही नहीं, 20 करोड़ से ज्यादा फीस वाली लिस्ट में ये 4 खिलाड़ी भी हैं शामिल