VIDEO : IPL 2020 में धमाका करने के लिए तैयार हुए एबी डिविलियर्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स आईपीएल 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंच गए हैं. इसके साथ ही एबी डिविलियर्स ने मैदान पर उतर कर प्रैक्‍टिस भी शुरू कर दी है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
abd

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( Photo Credit : RCB instagram )

Advertisment

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (Abraham de Villiers) आईपीएल 13वें सीजन के लिए यूएई (UAE) पहुंच गए हैं. इसके साथ ही एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने मैदान पर उतर कर प्रैक्‍टिस भी शुरू कर दी है. ये खबर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए राहत देने वाली है. जब चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) की टीम कोरोना से जूझ रही है, उस वक्‍त विराट कोहली की पूरी टीम प्रैक्‍टिस शुरू कर चुकी है और उसके ज्‍यादातर विदेशी खिलाड़ी भी यूएई पहुंच चुके हैं. इंगलैंड और आस्‍ट्रेलिया के बहुत कम खिलाड़ी इस टीम में हैं, इसलिए विराट कोहली लगभग पूरी टीम इस वक्‍त यूएई में है. हालांकि दूसरी टीमें अपनी अपनी परेशानी से जूझ रही हैं. एबी डिविलियर्स ने शुरुआत से पहले अपनी टीम साथियों के साथ अभ्यास सत्र का लुत्फ उठाया. डिविलियर्स हमवतन डेल स्टेन और क्रिस मोरिस के साथ 22 अगस्त को यूएई पहुंचे थे और छह दिन तक उन्होंने खुद को क्वारंटीन में रखा था. तीन बार कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अपने टीम साथियों के साथ प्री सीजन कैम्प के लिए मैदान पर लौटे हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : बेन स्‍टोक्‍स ने बढ़ाई राजस्‍थान रॉयल्‍स की मुश्‍किल, जानिए क्‍यों

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसके खिलाड़ी अभ्यास के दौरान पसीना बहा रहे हैं. डिविलियर्स पांच महीने के बाद अभ्यास के लिए मैदान में उतरे हैं. टीम ने कहा कि जहां से महीने भर पहले छोड़ी थी, वहीं से शुरुआत करते हुए. हमारे स्टार खिलाड़ियों को वापस लय में लौटने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि प्री सीजन कैम्प के दूसरे दिन उन्होंने जमकर पसीना बहाया. इसके साथ ही एबी डिविलियर्स ने कहा कि यह बहुत अच्छा रहा. अभ्यास का पूरा लुत्फ उठाया. विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए यह बड़ी चुनौती थी. मैं लंबे समय बाद पहला नेट सत्र इसी तरह से चाहता था. मैंने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया तथा गेंद पर पूरी निगाहें लगाकर रखी. मैंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और इसका पूरा लुत्फ उठाया.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : CSK की मुश्‍किल बढ़ी, आस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कही ये बात

टीम ने पहली बार शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया था. पहले नेट सत्र में कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, स्पिनर युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम ने हिस्सा लिया था. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और 10 नवंबर तक चलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन वह तीन बार उपविजेता रही है.

यह भी पढ़ें ः IPL History : CSK को चैंपियन बनाने में सुरेश रैना का बड़ा रोल, जानिए सारे आंकड़े

आपको बता दें कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स की टीम इस बार मास्टर प्लान के साथ यूएई में होने वाले आईपीएल में अपने अभियान का आगाज करने वाली है. विराट कोहली एंड कंपनी लगातार प्रैक्टिस कर रही है. विराट कोहली खुद नए नए शॉट्स को नेट्स पर लगा रहे हैं जिससे दुबई के मैदानों पर उनको रन बनाने में मदद मिले. इस बीच पता चला है कि विराट कोहली आईपीएल के लिए मन बना चुके हैं कि वो किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने वाले हैं. आईपीएल के लिए इस बार 24 खिलाड़ियों को टीम में रखने की अनुमति थी. विराट कोहली की टीम में आठ खिलाड़ी विदेशी हैं, जबकि 16 भारतीय खिलाड़ी हैं. आरसीबी की जो प्रैक्टिस करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट हुई है उसमें एबी डिविलियर्स कीपिंग गल्वस पहने हुए दिख रहे हैं, जिससे लग रहा है कि इस बार एबी डिविलियर्स कीपिंग करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 टीवी रेटिंग के तोड़ देगा सारे रिकार्ड, जानिए क्‍यों

इसमें कोई शक नहीं कि एबी डिविलियर्स एक अच्छे फील्डर के साथ साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए भी कीपिंग की है. अब विराट कोहली अपनी टीम को मजबूत करने के लिए डिविलियर्स को विकेटकीपर के तौर पर उतार सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम के दूसरे विकेटकीपर पार्थिव पटेल को इस बार खेलने का कम मौका मिलेगा. विराट अगर एबी डिविलियर्स को प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर रखते हैं तो टीम का संभावित कॉम्बिनेशन इस तरह का हो सकता है. विराट कोहली, अरोन फिंच, एबी डिविलियर्स और गुरकीरत मान को टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी मिल सकती है. मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के साथ ऑलराउंडर मोइन अली या क्रिस मोरिस में से किसी एक को जगह मिल सकती है. इसके अलावा गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल, अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन, उमेश यादव और नवदीप सैनी के हाथों में होने की पूरी संभावना है.

Source : Sports Desk

Virat Kohli विराट कोहली rcb आईपीएल royal-challengers-bangalore ipl-2020 ipl-13 ab de villiers रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
Advertisment
Advertisment
Advertisment