Advertisment

VIDEO : मैच से पहले क्‍या कर रहे हैं एमएस धोनी, अभी की ताजा वीडियो देखिए

आईपीएल का पहला मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है. आज से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले ही मैच में एक तरफ एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स होगी तो दूसरी ओर होगी पिछले साल की आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
csk dhoni

MS Dhoni CSK( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL 2020 LIve : आईपीएल का पहला मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है. आज से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले ही मैच में एक तरफ एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स होगी तो दूसरी ओर होगी पिछले साल की आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस. आज के मैच में सबसे ज्‍यादा नजरें इसी बात होंगी की धोनी आखिर सवा साल बाद किस अंदाज में मैदान मे उतरते हैं. आज एमएस धोनी मैच से पहले मैदान पर प्रैक्‍टिस करते हुए नजर आए. इसमें धोनी एक्‍सराइज कर रहे हैं और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भी भेज रहे हैं. आपको इस वीडियो दिखाते हैं. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 के मैच का बदल गया है वक्‍त, नोट कीजिए नहीं तो छूट जाएगा

आईपीएल के 13वें सीजन का शनिवार को आगाज होगा और दुनिया की इस सबसे बड़ी T20 लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले मैच में एक दूसरे के सामने होंगी. पहले ही मैच में दोनों टीमें लीग की विजयी शुरुआत चाहेंगी, लेकिन राह किसी भी आसान नहीं रहेगी. दोनों टीमों का फैन बेस काफी मजबूत है और जब यह दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम में इनके फैंस सीटों पर खड़े हो जाते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण स्टेडियम में फैंस नहीं होंगे और खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. यानी की फैंस की कमी टीमों को खलेगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर कही ये बड़ी बात

दोनों टीमों की बात की जाए तो चेन्नई को लीग से पहले ही दो बड़े झटके लगे हैं. सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. दोनों सीएसके की अहम कड़ी माने जाते थे. ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन दोनों की भरपाई करना मुश्किल होगा. लेकिन धोनी वो कप्तान माने जाते हैं जो किसी भी सूरत में टीम को संभाल लेते हैं और निश्चित तौर रैना-भज्जी के बिना टीम को आगे कैसे ले जाना है यह धोनी ने सोच लिया होगा.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : युवराज सिंह के छह गेंद पर छह छक्‍कों की पूरी कहानी और वीडियो

जैसे ही आज घड़ी 7:30 बजेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की वापसी मैदान पर होने वाली है. माही करीब 437 दिनों बाद माही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इससे पहले माही को टीम इंडिया के लिए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच मे खेले हुए देखा था लेकिन उसके माही ने ब्रेक लिया था. उम्मीद थी की 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल में माही की वापसी होगी लेकिन कोविड 19 के कारण टूर्नामेंट को रोक दिया गया था जिसके बाद माही ने 15 अगस्त की शाम 7 बजकर 29 मिनट पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल के पहले मैच में क्‍या रोहित शर्मा करेंगे ओपन, जानिए यहां

19 सितंबर यानी आज 7 बजे आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा और मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होगी. हालांकि टॉस का नतीजा क्या रहता है ये कहना मुश्किल हैं लेकिन जैसे घड़ी में 7.30 बजेंगे धोनी के फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करेंगे. पिछले साल यानी 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुबंई इंडियंस का फाइनल मैच हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक रन से हराकर चौखी बार खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब तीन बार जीत चुकी हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : अंपायर और रैफरी UAE पहुंचे, कोविड 19 टेस्‍ट की ये रही रिपोर्ट

माही के लिए 7.30 बजे का वक्त काफी खास होगा क्योंकि उनका संन्यास का वक्त एक मिनट पहले यानी 7 बजकर 29 मिनट पर था. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए तक अभी तक के सभी मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल में अभी तक कुल 28 मैच खेल चुकी हैं. इन 28 मुकाबलों को देखा जाए तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर काफी भारी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने जहां 17 मैच जीते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स केवल 11 मैच ही जीत पाई है. खास बात ये भी है कि अभी तक दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है. खैर, अब देखना होगा कि माही किस तरह मैदान पर अपनी वापसी करते हैं.

Source : Sports Desk

MS Dhoni mi csk ipl-2020 CSKvsMI MIVSCSK
Advertisment
Advertisment