/newsnation/media/media_files/2025/01/03/W9it27QVZn3DguEyejVX.jpg)
Vijay Hazare Trophy: विकेट पर विकेट, CSK के गेंदबाज का कहर, टीम को दिलाई शानदार जीत (Image-Social )
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच रेलवे और राजस्थान के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्टस ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने जीत दर्ज की. इस जीत में सीएसके के एक गेंदबाज का अहम रोल रहा रहा है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज की घातक गेंदबाजी ने ही राजस्थान को जीत दिलाई.
CSK के गेंदबाज की घातक गेंदबाजी
रेलवे के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने घातक गेंदबाजी की. अहमद ने 10 ओवर में 65 रन देकर रेलवे के 4 अहम विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन का राजस्थान की जीत में अहम योगदान रहा.
IPL 2025 में सीएसके से खेलेंगे
खलील अहमद लंबे समय से IPL खेल रहे हैं और अबतक कई टीमों के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा था. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आगमी सीजन में वे सीएसके की गेंदबाजी का प्रमुख चेहरा होंगे. खलील अबतक 57 IPL मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं.
भारतीय टीम के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन
खलील अहमद भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी 20 मैच खेल चुके हैं. 11 वनडे में 15 विकेट और 18 टी 20 में 16 विकेट उनके नाम हैं.
मैच पर नजर
रेलवे और राजस्थान पर हुए मैच पर नजर डालें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रेलवे ने 9 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए थे. राजस्थान ने 49.5 ओवर में 348 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीता था.
ये भी पढ़ें-MI का बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए बना मुसीबत, तूफानी शतक ठोक पड़ोसी खेमें में मचाई दहशत