IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की मजबूत और सफल टीमों में सबसे पहला नाम सीएसके का नाम आता है. सीएसके 5 बार खिताब जीत चुकी हैै और अगले सीजन में छठा खिताब जीतने उतरेगी. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है जो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अगले सीजन में सीएसके को चैंपियन बना सकते हैं.
विजय शंकर
सीएसके ऑलराउंडर विजय शंकर के लिए होम टीम की तरह है. वे घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं. सीएसके के होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम को वे भलि भांति जानते हैं. जो टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा. पिछले सीजन तक विजय शंकर जीटी का हिस्सा थे और 2022 से 2024 के बीच टीम को अकेले दम कई मैच जीतवाए. विजय अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम में संतुलन लाते हैं और सीएसके के लिए अगले सीजन में बड़े एसेट हैं. बता दें कि विजय शंकर 2014 से 2024 तक 72 आईपीएल मैच खेल चुके विजय 2019 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा एक समय भारतीय टीम में टी 20 का नियमित हिस्सा थे. वे बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पिछले डेढ़ दो सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. इसका परिणाम ये हुआ कि वे टीम इंडिया से बाहर तो हो ही चुके हैं उनकी टीम एलएसजी ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन कहा जाता है कि हर खिलाड़ी की किस्मत सीएसके में आकर चमक जाती है. दीपक हुड्डा के साथ भी ऐसा हो सकता है. अगर उन्हें पर्याप्त मौका मिलता है तो वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सीएसके के लिए वो काम कर सकते हैं जो रैना और जडेजा करते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 में शतक लगा चुके दीपक फरवरी 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं.
राहुल त्रिपाठी
राइंजिग पुणे सुपर जायंट्स, केकेआर और एसआरएच के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को मेगा ऑक्शन में इस बार सीएसके ने खरीदा है. त्रिपाठी टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2025 में टीम का मीडिल ऑर्डर उनके आस पास दिख सकता है और ये क्षमतावान खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छे से निभा भी सकता है. फरवरी 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे राहुल गायकवाड़, कान्वे, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों के साथ मिलकर सीएसके को छठी बार चैंपियन बना सकते हैं. वे पहले भी धोनी के साथ पुणे में खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPl 2025: विराट कोहली और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की ये हैं तीन 'मोस्ट वैल्यूएबल' टीम, RCB है तीसरे स्थान पर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 2 भारतीय और 3 विदेशी, RCB को पहला खिताब दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन