Advertisment

World Cup के लिए टीम चयन से पहले विजय शंकर ने कही मन की बात, जानें क्या बोले

आईएएनएस से खास बातचीत में विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे तब हैदराबाद ने उनपर विश्वास दिखाया और उन्होंने दमदार वापसी की.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup के लिए टीम चयन से पहले विजय शंकर ने कही मन की बात, जानें क्या बोले

World Cup के लिए टीम चयन से पहले विजय शंकर ने कही मन की बात

Advertisment

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) को विश्व कप (World Cup) के लिए चुनी जाने वाली टीम में शामिल होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर केंद्रित है और वह विश्व कप (World Cup) के बारे में नहीं सोच रहे. आईएएनएस से खास बातचीत में विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे तब हैदराबाद ने उनपर विश्वास दिखाया और उन्होंने दमदार वापसी की. 

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'भारतीय टीम में शामिल होना हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन मैं विश्व कप (World Cup) की टीम में चुने जाने के बारे में अधिक नहीं सोच रहा. मैंने हैदराबाद में योगदान देने पर अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है.'

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं भारतीय टीम में वापस आने के पहले से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेल रहा हूं. उन्होंने मुझपर भरोसा किया है और मुझे उसे लौटाने की जरूरत है.'

और पढ़ें:  IPL12, RR vs CSK: धोनी के बचाव में उतरे मैच रेफरी, कही यह बड़ी बात

यह पूछे जाने पर कि क्या विश्व कप (World Cup) की तैयारी के रूप में वह नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं?

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैंने इस बारे में नहीं सोचा, लेकिन यह बहुत अच्छा है कि मैं ऊपर बल्लेबाजी कर रहा हूं. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में भी मैंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और हैदराबाद के लिए भी मैं यही कर रहा हूं, अच्छा है जो ऐसा हुआ. न्यूजीलैंड (New Zealand) में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह रही कि टीम ने मुझपर भरोसा दिखाया. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.'

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'विश्व कप (World Cup) से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यह टीम के लिए विभिन्न परिस्थितियों में अपना योगदान देने से जुड़ा है.'

श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ हुई सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद विजय शंकर (Vijay Shankar) ने निश्चय कि वह खेल का आनंद लेते रहें और अपने ऊपर ज्यादा दबाव न डाले. 

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मैं खेल का आनंद ले रहा हूं और अपने ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं बना रहा. मैं परिस्थितियों के अनुरूप खेलकर टीम को जीत दिलाना चाहता हूं. मैंने हमेशा अपने काम को महत्व दिया है और इससे मुझे काफी मदद मिली है.'

और पढ़ें: IPL 12: आरसीबी से जुड़ेंगे डेल स्टेन, चोटिल कुल्टर नाइल हुए बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) की तालिका में हैदराबाद फिलहाल, पांचवें पायदान पर काबिज है. विजय शंकर (Vijay Shankar) मानना है कि उनकी टीम को अहम मौकों को भुनाना होगा. 

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि हमारी टीम अच्छी है और हमने कई क्षेत्रों में सुधार किया है. अगर आप उन मुकाबलों को देखे जिसमें हमें हार झेलनी पड़ी है तो आप समझ पाएंगे कि हम अहम मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए. यहां तक कि पहले मैच में कोलकाता कि खिलाफ हम 17वें ओवर तक मुकाबले में बने हुए थे. आखिरी के दो-तीन ओवर में मैच पलट गया. अहम मौकों पर हम हार गए, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में हमें लगातार सीखने की जरूरत है ताकि हम लगातार बेहतर हो पाए और मैच जीत सके.'

Source : IANS

sunrisers-hyderabad Cricket World cup 2019 VVS laxman Vijay shankar ICC Cricket World Cup 2019 ipl 2019 IPL 2019 SRH
Advertisment
Advertisment