Advertisment

IPL 2023: मुकाबला हुआ भारत और श्रीलंका के बीच, लेकिन खुश हुई RCB!

टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रनों से जीतने में सफलता हासिल की. टीम इंडिया ने इस साल पहला वनडे मुकाबला जीता है, जिससे सभी खुश हैं...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Royal Challengers Bangalore

Royal Challengers Bangalore ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रनों से जीतने में सफलता हासिल की. टीम इंडिया ने इस साल पहला वनडे मुकाबला जीता है, जिससे सभी खुश हैं. लेकिन भारत के इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी काफी खुश होगी. क्योंकि टीम इंडिया की इस जीत में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया है. आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं. अब इंतजार है बस शेड्यूल जारी होने का. आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले आरसीबी का एक दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गया है. जिससे फ्रेंचाइजी जरुर खुश होगी. 

हम जिस दिग्गज खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है. विराट कोहली की इस पारी से आंदाजा लगा सकते हैं, कि वह कितने शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने आज के मुकाबले में 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला. इस विराट पारी के लिए उनको मैच ऑफ द् मैच भी चुना गया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस सीजन में भी बरकरार रहेगा बटलर का 'जोस', संजू की प्लेइंग XI तैयार!

आईपीएल 2023 में बड़ी पारी खेलेंगे विराट!

टीम इंडिया (Team India) की रन मशीन चल पड़ी है. यानि कि विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ी पारी खेलने में सफल होने लगे हैं. आरसीबी (RCB) भी उम्मीद कर रही होगी कि उनकी तूफानी पारी आईपीएल 2023 में भी दिखे. विराट कोहली का ये फॉर्म अगर आईपीएल 2023 तक बरकरार रह जाता है तो आरसीबी चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक हो जाएगी. क्योंकि विराट कोहली जब भी बड़ी पारी खेलते हैं, ज्यादातर मैचों में टीम को जीत मिलती है. पिछले सीजन में विराट का बल्ले पूरी तरह से खामोश हो गया था. जिसकी असर आरसीबी पर दिखा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान पर उतरेंगे डुप्लेसिस, पक्की हुई ओपनिंग जोड़ी!

पिछले सीजन में ऐसा था प्रदर्शन 

आईपीएल 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) कई गोल्डन डक का शिकार हुए थे. वह पूरी तरह से आउट ऑफ टच थे. आरसीबी टॉप फोर में क्वालीफाई भी हुई थी, लेकिन इसके आगे का सफर तय नहीं कर पाई थी. विराट कोहली के लय में नहीं होने से पिछले सीजन में जो गलतियां हुईं थी, आरसीबी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उन गतलियों को सुधारकर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. जिसमें विराट कोहली का योगदान अहम होगा. पिछले सीजन में विराट कोहली ने 16 मैचों की 16 पारियों में 341 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकला था. अब आईपीएल 2023 में विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करेंगे.    

HIGHLIGHTS

  • आरसीबी को विराट कोहली से उम्मीदें
  • पिछले सीजन में खामोश था बल्ला 
  • श्रीलंका के खिलाफ जड़ दिया शतक 
Virat Kohli ipl-2023 virat kohli century indian premier league 2023 Virat Kohli 1st Century in 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment