IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले आरसीबी टीम की तरफ से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर टीम के अगले कप्तान से जुड़ी हुई है. खबरों के मुताबिक, आरसीबी अपने मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं कर रही है. इस फैसले के बाद टीम का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस सवाल का जो जवाब मिलने जा रहा है वो न सिर्फ आरसीबी फैंस को बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर देगा.
केएल राहुल नहीं होंगे कप्तान
एलएसजी भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन करने नहीं जा रही है. माना जा रहा था कि राहुल मेगा ऑक्शन के माध्यम से आरसीबी कैंप में चले जाएंगे और टीम के अगले कप्तान होंगे. राहुल ने भी आरसीबी की तरफ से खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन अब लग रहा है कि राहुल की खराब फॉर्म आईपीएल में भी उनके लिए मुसीबत बनेगी. आरसीबी की संभावित कप्तानी उनके हाथ से जाती दिख रही है.
ये दिग्गज हो सकता है अगला कप्तान
स्पोर्ट्स कीड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अगले कप्तान के रुप में किसी और का नहीं बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आगे चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने खुद ही कप्तानी के लिए मैनेजमेंट से बात की है. फिलहाल इस पर कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन अगर इस खबर में सच्चाई है और विराट ने कप्तानी की इच्छा जताई है तो उन्हें टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.
ऐसा रहा है रिकॉर्ड
विराट कोहली लंबे समय तक आरसीबी कप्तानी लंबे समय तक कर चुके हैं. वे 2013 से लेकर 2021 तक टीम के कप्तान रहे थे. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 2016 का आईपीएल फाइनल खेला था. हालांकि फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2022 सीजन के पहले ही विराट ने स्वेच्छा से टीम की कप्तानी छोड़ी थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: निकोलस पूरन को कप्तान नहीं बनाएगी LSG, कप्तानी की रेस में ये नाम सबसे आगे
ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट की विराट कोहली बनी स्मृति मंधाना, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं
ये भी पढ़ें- West indies vs England: वेस्टइंडीज ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किल, गेंदबाजों के लिए आतंक इस बल्लेबाज को वनडे टीम में दी जगह