आईपीएल फाइनल के दो दिन बाद ही T20 विश्व कप का आगाज हो जायेगा. सभी टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में ही विश्व कप की तैयारी में लग गई हैं. इस साल का विश्व कप बीसीसीआई यूएई की सरजमी पर करवा रही है. यही कारण है कि भारतीय टीम पर विश्व कप जीतने का दबाव ज्यादा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टी20 के टॉप फाइव बल्लेबाजों में शामिल हैं.
आपको बता दें कि टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर एक पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. टी20 वर्ल्ड कप में महेला जयवर्धने के नाम 1000 से ज्यादा रन दर्ज है. जबकि बात करें कप्तान कोहली की तो कप्तान कोहली अकेले ऐसे भारतीय हैं, जो टॉप-5 में शामिल हैं. कोहली 20 वर्ल्ड कप में 85 से ज्यादा की औसत से 700 से ज्यादा रन बनाए हैं.
कप्तान कोहली के पास इस टी20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने को पीछे छोड़ने का भी मौका है. जयवर्धने ने साल 2007 से 2014 के बीच 31 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने के खाते में एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 146.73 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने उन्होने 124.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं.
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कप्तान कोहली चौथे पायदान पर हैं. कोहली ने साल 2012 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था. कोहली कुल दो टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और इस दौरान 133.04 के स्ट्राइक रेट और 86.33 की औसत के साथ 777 रन बनाए हैं. कोहली 16 मैचों में भारत की ओर से नौ अर्धशतक लगाए हैं.
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स हैं, डिविलियर्स के बल्ले से 30 मैचों में 717 रन निकले हैं. इस वर्ल्ड कप में विराट के पास एक जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
Source : Sports Desk