Advertisment

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने लगाया 80वां इंटरनेशनल शतक, पर्थ में छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे

Virat Kohli Century: भारत की आन-बान और शान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ दिया है. पहली पारी में भले ही वह सस्ते में आउट हुए, लेकिन दूसरी पारी में सेंचुरी बना दी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat-kohli-captaincy-record

Virat Kohli Century

Advertisment

Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से तनतना हुआ शतक आ गया है. कोहली ने अपनी 30वां टेस्ट और 80वां इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई है. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा और अपनी टीम के लिए अहम रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

विराट कोहली ने लगाया शतक

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम कमाल के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. पहले यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक ठोका और फिर फॉर्म में लौटे विराट कोहली ने सेंचुरी बना दी है. ये विराट का 30वां टेस्ट शतक और 80वां इंटरनेशनल शतक है.

इस सेंचुरी के साथ ही ना केवल कोहली ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है बल्कि भारतीय टीम को और भी मजबूत स्थिति में ले आए हैं. विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 100* पर नाबाद लौटे कोहली ने अपनी पारी को 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

विराट कोहली ने क्या कहा?

पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा, अनुष्का हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ी रही हैं. उन्हें पर्दे के पीछे की हर बात पता है. उन्हें पता है कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो सिर्फ दिखावे के लिए इधर-उधर घूमता रहता हूं. मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज

9 - जैक हॉब्स

7 - वैली हैमंड

7 - विराट कोहली

6 - हर्बर्ट सटक्लिफ़

6 - सचिन तेंदुलकर

यह ऑस्ट्रेलिया में कोहली का सभी फ़ॉर्मेट में 10वाँ शतक है, जो किसी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया सबसे ज़्यादा शतक है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने लगाया 80वां इंटरनेशनल शतक, पर्थ में रचा गया नया इतिहास

sports news in hindi cricket news in hindi virat kohli century विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment