/newsnation/media/media_files/2025/06/01/mQ3j2rJ95ixMr4j5856L.jpg)
IPL 2025: 'अंखियों से गोली मारे', विराट कोहली ने गोविंदा के गाने पर लगाए ठुमके, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम Photograph: (X)
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में विराट कोहली का काफी जलवा देखने को मिल रहा है. उन्होंने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है. यही वजह है कि 36 वर्षीय खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में शामिल हैं.
कोहली ने बैटिंग के अलावा फील्डिंग में भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. आईपीएल 2025 में आरसीबी के सुपरस्टार कई मौकों पर डांस करते हुए नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा के गाने पर ठुमके लगा रहे हैं.
कोहली का डांस हुआ वायरल
पिछले कुछ सालों से विराट कोहली की फैंस के बीच छवि खिलाड़ी के अलावा एक एंटरटेनर की बन गई है. वह मैदान पर अक्सर अकेले या किसी साथी खिलाड़ी के साथ मस्ती करते हुए दिखते हैं. उसी कड़ी में सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कोहली बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के लोकप्रिय गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर ठुमके लगाए.
यह आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आखिरी लीग मैच की वीडियो है. विराट बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को उनका यह अंदाज बेहद भा रहा है. अब तक काफी लोग इसे देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: 'शर्म आनी चाहिए', एमएस धोनी ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे हैं ट्रोल
फाइनल मुकाबले में खेलेंगे
आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीम बनी. 3 जून को खिताबी मुकाबले में आरसीबी खड़ी होगी. इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली पर नजरें रहेंगी. बेंगलुरु को अगर यह मुकाबला जीतना है, तो उनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ऑरेंज कैप की रेस में यहां
विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में इस समय पांचवे पायदान पर मौजूद है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 614 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 55.82 व स्ट्राइक रेट 146.53 का रहा है. विराट के बल्ले से आठ अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद आजकल क्या कर रहे हैं एमएस धोनी? वायरल तस्वीर में हुआ खुलासा, देखकर चौंके फैंस