Advertisment

Virat Kohli : 'IPL ट्रॉफी डिजर्व करते हैं विराट', सुरेश रैना ने जमकर की कोहली की तारीफ

Virat Kohli : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. अब आईपीएल 2024 में एक बार फिर हर RCB फैन को बोल्ड आर्मी से ट्रॉफी की उम्मीद रहेगी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ विराट कोहली एक्शन में वापसी करेंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि बोल्ड आर्मी की फैन फॉलोइंग का एक सबसे बड़ा कारण विराट कोहली हैं... उन्होंने पिछले 16 सालों में RCB के लिए लगातार प्रदर्शन किया है. मगर, बदकिस्मती से ये टीम कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई. अब चिन्ना थाला सुरेश रैना ने कोहली की तारीफ करते हुए उनके आईपीएल ट्रॉफी जीतने को लेकर बयान दिया है...

क्या बोले सुरेश रैना?

2008 से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी को अनगिनत मैच अकेले के दम पर जिताए हैं. मगर, बस हर किसी को यही मलाल है कि वह कभी बोल्ड आर्मी के लिए ट्रॉफी नहीं जीत सके. हालांकि, फिर भी फैंस हर सीजन अपनी फेवरेट RCB का पूरा सपोर्ट करते हैं. लेकिन, हर आरसीबी फैन की यही तमन्ना है कि विराट एक दिन RCB के लिए ट्रॉफी जरूर जीतें. इस बारे में सुरेश रैना ने भी बयान दिया है. रैना ने कहा, "विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं. उन्होंने भारतीय टीम और RCB के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है - उन्हें आरसीबी में काफी सफलता मिली है और उनके प्रशंसक उनके लिए ट्रॉफी रखने के हकदार हैं."

ये भी पढ़ें : 'हो सकता है कि IPL में भी नहीं खेलें विराट...' दिग्गज के बयान ने मचाया तहलका

IPL 2024 

विराट कोहली ने 143 2011 से 2021 तक IPL मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 66 मैचों में टीम को जीत दिलाई. वहीं, 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैच टाई रहे. विराट आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. अब आईपीएल 2024 के जरिए विराट मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

Source : Sports Desk

Virat Kohli cricket news in hindi ipl-news ipl-updates rcb indian premier league ipl updates in hindi virat kohli news in hindi indian premier legaue 2024 Royal Challangers Banglore royal challangers banglore news
Advertisment
Advertisment
Advertisment