Advertisment

Virat Kohli Fined : विराट कोहली को अग्रेशन दिखाना पड़ गया भारी, BCCI ने ठोक दिया मोटा जुर्माना

Virat Kohli Fined : आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता के साथ हुए मैच में विराट कोहली को उनका अग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया है. अब बीसीसीआई ने उनकी हरकत के लिए उनपर फाइन लगाया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli fined

Virat Kohli Fined ( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Fined : रविवार को ईडेन-गार्डेन्स में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का विकेट काफी विवादों में रहा. थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर्स से बहस की और फिर डगआउट में भी गुस्सा उतारते दिखे. लेकिन, ये हरकत विराट को भारी पड़ गई है, क्योंकि बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना ठोक दिया है. हालांकि, रविवार को ही दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पर भी 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisment

विराट के विकेट पर छिड़ा 

विराट कोहली (Virat Kohli) एक काफी अगेसिव प्लेयर हैं. रविवार को जब उनकी नो बॉल रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया, तो वह काफी नाराज हो गए थे और अंपायर से बहसर करते भी दिखे. लेकिन, बीसीसीआई ने उनकी इस हरकत के लिए अब उनपर मैच फीस का 50% का जुर्माना ठोक दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि, "कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और सजा भी स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है."

आपको बता दें, विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2024 में 15 करोड़ रुपये सैलरी दे रही है. फ्रेंचाइजी 14 लीग मैच खेलेगी. ऐसे में कोहली की एक मैच की फीस 1 करोड़ से ऊपर ही है. इसलिए इस जुर्माने के तहत उनपर 50 लाख से अधिक का जुर्माना भरना होगा.

Advertisment

क्या था पूरा मामला?

KKR vs RCB मैच में Virat Kohli का विकेट काफी विवादों में रहा. कोलकाता नाइट राइजर्स की तरफ से तीसरा ओवर लेकर आए हर्षित राणा ने फुलटॉस गेंद फेंकी, जो विराट के बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर चली गई और गेंदबाज ने कैच लपक लिया. जिसके बाद अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. विराट ने तुरंत नो बॉल का रिव्यू ले लिया. कोहली का मानना था कि ये गेंद सीधा उनकी कमर के ऊपर आई, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया.

Advertisment

बताया गया कि विराट क्रीज से बाहर आकर खेल रहे थे, इसलिए वह गेंद उनकी कमर के ऊपर थी. यदि वह क्रीज के अंदर होते, तो बॉल उनके कमर के नीचे होती. थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद कोहली नाराज हो गए. मैदान से बाहर जाते हुए वह अंपायर से बहस भी करते दिखे. उनके जाने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी अंपायर से काफी देर तक बातचीत करते देखा गया. 

Source : Sports Desk

Virat Kohli Fined kkr virat kohli news today SEBI Code Of Conduct विराट कोहली न्यूज Virat Kohli Fined Reason Virat Kohli Fined News bcci विराट कोहली
Advertisment
Advertisment