Virat Kohli flops in Green Jersey of RCB : आईपीएल 2023(IPL 2023) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. हर आईपीएल सीजन में RCB एक मैच लाल नहीं बल्कि हरी जर्सी में खेलती है. इस मैच में बैंगलोर की टीम 'गो ग्रीन' के नारे के साथ उतरती है. इसका मकसद हरे भरे पर्यावरण के लिए जागरूकता भरना होता है. हर साल एक दिन टीम पर्यावरण की रक्षा का संदेश देती है और मैच से पहले दोनों कप्तान एक दूसरे को पौधा देकर संदेश देते हैं. लेकिन ये ग्रीन जर्सी विराट कोहली (Virat Kolhi) के लिए अनलकी साबित होती दिखाई दे रही है.
ग्रीन जर्सी में नहीं चला कोहली का बल्ला
आईपीएल 2023 में भी रविवार के दिन जब आरसीबी ग्रीन जर्सी में उतरी तो विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकला. राजस्थान के खिलाफ मैच में विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होकर प्वेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट की आग उगलती गेंद पर कोहली एलबीडब्लयू आउट हो गए. आपको बता दें कि पिछले सीजन भी जब विराट कोहली ग्रीन जर्सी में उतरे थे तो एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Green Jersey में खेल रहे RCB के प्लेयर, जानें-इसके पीछे की वजह
विराट ही नहीं ग्रीन जर्सी में टीम का हाल बेहाल !
लगातार 2 साल से ग्रीन जर्सी में किंग कोहली तो खाता नहीं खोल पाए हैं वहीं टीम का प्रदर्शन भी इस जर्सी में कुछ खास नहीं रहा है. साल 2011 से आरसीबी ने इस जर्सी में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. 2021 में इस जर्सी में टीम ने मैच नहीं खेला था. 11 मुकाबलों की बात करें तो 'गो ग्रीन' के मिशन पर उतरी टीम ने अब तक केवल 3 ही मैच जीते हैं, 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2015 में एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था.
ये भी पढ़ें : IPL Stats: इन 5 बैटर से कभी कांपते थे बॉलर, लेकिन अब बन नहीं रहे रन
ग्रीन जर्सी में इस साल बोला मैक्सवेल और फॉफ का बल्ला
रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी की. मैक्सवेल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं फाफ ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली. फाफ के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने राजस्थान के खिलाफ 189 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
HIGHLIGHTS
- विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश
- पहली ही बॉल पर आउट हो गए किंग कोहली
- ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया