विराट कोहली को डेविड वार्नर ने छोड़ा पीछे, जानिए क्‍या बना रिकार्ड 

आईपीएल 2020 जारी है और लगातार हर मैच में कोई न कोई रिकार्ड भी बन रहे हैं. आईपीएल में वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा रहता है, लेकिन बीच बीच में कोई विदेशी खिलाड़ी भी आकर कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर लेता है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
david warner

david warner ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

आईपीएल 2020 जारी है और लगातार हर मैच में कोई न कोई रिकार्ड भी बन रहे हैं. आईपीएल में वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा रहता है, लेकिन बीच बीच में कोई विदेशी खिलाड़ी भी आकर कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर लेता है.  अब रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में एसआरएच के कप्‍तान डेविड वार्नर ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है, उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. 

यह भी पढ़ें : KXIP vs DC : अब केएल राहुल की सेना नई दिल्‍ली से भिड़ेगी, जानिए आंकड़े 

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 135 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं इससे पहले विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने के लिए 157 पारियों का सहारा लिया था.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 update : दिल्ली कैपिटल्‍स ने अमित मिश्रा की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को किया शामिल 

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना तीसरे और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 135 मैचों में 5037 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं. डेविड वार्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 में नौ मैचों में अब तक तीन जीते हैं. टीम को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है.

Source : Sports Desk

Virat Kohli rcb srh david-warner ipl-2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment