Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 30वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां बेंगलुरु टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अबतक 6 मैच खेलकर कुल 319 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में टॉप पर हैं. वहीं हैदराबाद के खिलाफ इस मैच के दौरान कोहली एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट मेंअबतक 382 मैच में 12,313 रन बना चुके हैं. T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं. ऐसे में आज वह इस मैच में 7 से ज्यादा रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. एलेक्स हेल्स T20 फॉर्मेट में अभी तक कुल 12,319 रन बनाए हैं. विराट कोहली T20 फॉर्मेट में अब तक 93 अर्धशतक और 9 शतक लगा लगाए हैं. T20 फॉर्मेट में विराट कोहली हाईस्कोर 122 रन है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: तो इस वजह से इतने खतरनाक बन गए हैं शिवम दुबे, इस प्लान से डरने लगे हैं विरोधी कप्तान
T20 फॉर्मेट में क्रिस गेल का दबदबा
T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल टॉप पर हैं. उन्होंने 463 मैच की 455 पारियां में 14,562 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मालिक हैं जिन्होंने 542 टी20 मैच की 503 पारियां में 13,360 रन बनाए हैं. काइरॉन पोलार्ड ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 660 मैच में 586 पारियां में 12,900 रन बनाए हैं. इस सूची के टॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. रोहित अभी तक 432 मैच में 419 पारियां में 11,417 रन बनाते हुए 8वें नंबर पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Controversy : जब लालू प्रसाद यादव ने बोला था बंद कर दो आईपीएल, जानें क्या था शाहरुख खान से कनेक्शन