Advertisment

विराट की टीम बेशक एक भी IPL खिताब नहीं जीती, लेकिन RCB के नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठें सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat devilliers ipl

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( Photo Credit : iplt20.com)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन इस साल 29 मार्च से शुरू होने वाला था जिसे कोरोना वायरस की वजह से पहले तो कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया था और फिर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन एशिया कप और टी20 विश्व कप स्थगित होने की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- IPL 13 : दिल्‍ली कैपिटल्‍स का बल्‍लेबाजी क्रम तय! अजिंक्‍य रहाणे निभाएंगे ये भूमिका

भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. आईपीएल अब काफी नजदीक है, ऐसे में आज हम आपको IPL के 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 5 सबसे बड़े स्कोर केवल 3 टीमों के ही नाम हैं. इनमें दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने 2-2 बार सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं. इसके अलावा सबसे बड़ा स्कोर करने वाली टीमों में एक टीम ऐसी है जिसने अपने खिलाफ दो बार स्कोरबोर्ड पर सबसे बड़ा स्कोर लगवाया है.

5. चेन्नई सुपरकिंग्स
3 बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2008 में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. आईपीएल के पहले ही सीजन में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ ये पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स 11 ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बनाए थे. लिहाजा, इस मैच में किंग्स 11 पंजाब को चेन्नई के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

4. कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2018 में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर टांग दिया था. आईपीएल के 11वें सीजन में केकेआर द्वारा बनाए गए इस स्कोर में कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नारायण का बड़ा योगदान था. इस मैच में किंग्स 11 पंजाब लक्ष्य का पीछा करते हुए 214 रन बनाए थे और 31 रनों से मैच गंवा दिया था.

येभी पढ़ें- IPL 2020 Big Update : अबु धाबी पहुंचकर बुरी फंसी मुंबई इंडियंस और केकेआर, जानें क्‍यों

3. चेन्नई सुपरकिंग्स
साल 2010 में खेले गए आईपीएल के तीसरे सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रनों का स्कोर बनाया था. 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए थे और 23 रनों से मैच हार गई थी.

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ने ही शतक लगाए थे. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 104 रन बनाकर ढेर हो गई थी.

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम ही दर्ज है. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठें सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में आईसीबी के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 264 रनों के स्कोर को देखकर ही हार चुकी पुणे वॉरियर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 133 रन ही बना सकी और 130 रनों से मैच गंवा दिया. बताते चलें कि विराट कोहली को साल 2013 में ही बैंगलोर की स्थाई कप्तानी मिली थी.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Cricket News ipl rcb royal-challengers-bangalore Sports News indian premier league ipl records IPL Stats
Advertisment
Advertisment
Advertisment