Virat Kohli : विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सारे भारतीय दिग्गज रह गए पीछे

Virat Kohli Record : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए आपको कोहली के उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Virat Kohli Record

Virat Kohli Record ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli Record : विराट कोहली मैदान पर उतरें और कोई रिकॉर्ड ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता. सोमवार को होली के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कोहली से पहले ये रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज था...

विराट कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

विराट कोहली भारतीय टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डर्स में शुमार हैं. इसका सबूत एक बार फिर कोहली ने दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर दर्ज था और उन्होंने 172 कैच लपके थे. जबकि कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी है, जिन्होंने 167 कैच लपके हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय :-

173 कैच - विराट कोहली (Virat Kohli)

172 कैच - सुरेश रैना

167 कैच - रोहित शर्मा

146 कैच - मनीष पांडे

136 कैच - सूर्यकुमार यादव

विराट ने लगाई 100वीं फिफ्टी

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 100वां टी20 पचास प्लस स्कोर दर्ज किया. विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए. वर्तमान में टी20 में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 110 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, उनके बाद डेविड वार्नर (109) दूसरे स्थान पर हैं.वहीं, विराट कोहली लीडरबोर्ड में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 100 मैचों में ऐसा किया है. वह टी20 में 100 पचास या उससे अधिक स्कोर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय भी हैं. आंकड़ों की बात करें, तो विराट कोहली ने 378 T20s मैचों में 133.49 की स्ट्राइक रेट और 41.26 के औसत से 12092 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 92 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : IPL के बीच भारत VS ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league Royal Challengers Bengaluru इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 LIVE Royal Challengers Bengaluru vs punjab kings virat kohli catch record
Advertisment
Advertisment
Advertisment